करनैलगंज /गोण्डा - दिल्ली से गोंडा आ रही डबल ट्रेकर बस कटरा घाट रेलवे गुमटी से पहले पलट गई बस पलटने से कई लोगों को चोटें आने की आशंका बताई जा रही है वही यात्रियों का कहना है कि बस के ड्राइवर और कंडक्टर में आपसी विवाद के कारण ये घटना घटी कुछ लोगों का कहना है कि स्थानीय सवारी उतारने के कारण ये विवाद हुआ जबकि बस पलटने की सूचना पाकर कर्नलगंज की स्थानीय पुलिस व भंभूआ चौकी की पुलिस मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में लग गई और घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया है।
जानिए घायलों के नाम व पता
घायलों में लल्लू पुत्र रामफेर निवासी एली परसौली उमरी बेगमगंज 30 वर्ष नीलम पत्नी मनोज उम्र 25,निवासी उपरोक्त बृजराज शुक्ला पुत्र शारदा प्रसाद उम्र 72 वर्ष निवासी पूरे गजराज सिंह तिलह परसपुर,चंद्र प्रकाश पाठक पुत्र सतीश चंद्र उम्र 36 वर्ष उमरी बेगम गंज जीवन लाल पुत्र शंकर उम्र 26 निवासी कौड़ियां मिंटू पुत्र शंकर उम्र 18 वर्ष निवासी कौड़ियां दिनों सगे भाई थे।जिसमें बृजलाल और चंद्रप्रकाश की हालत गंभीर बताई जा रही है,चंद्र प्रकाश के सिर में चोटे आई है और मिंटू के पैर में चोटे आई है।
No comments:
Post a Comment