Breaking






Nov 15, 2024

धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान’’ का जनपद में हुआ भव्य शुभारम्भ

 ‘‘धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान’’ का जनपद में हुआ भव्य शुभारम्भ 

थारू जनजाति के संतृप्तिकरण के लिए मिहींपुरवा में आयोजित हुआ मेगा शिविर

बहराइच । धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के 150वें जन्म जयन्ती वर्ष के अवसर पर जनपद में ‘‘धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान’’ का भव्य शुभारम्भ हुआ। विकास खण्ड मुख्यालय मिहींपुरवा में आयोजित कार्यक्रम का मुख्य अतिथि विधायक बलहा श्रीमती सरोज सोनकर ने क्षेत्र पंचायत प्रमुख अभिषेक वर्मा, विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल, मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र व अन्य गणमान्यजन,  अतिथियो एवं अधिकारियों के साथ भगवान बिरसा मुण्डा के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की अनुसूचित जनजातीय छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत स्वागत गीत एवं भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती सोनकर ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी जनजातीय समुदायों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए प्रथम दिन से प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि यही वजह है कि प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान अन्तर्गत ब्लाक मिहींपुरवा के जनजातीय बाहुल्य 03 ग्रामों बर्दिया, फकीरपुरी व बिशुनापुर का चयन किया गया है। अभियान अन्तर्गत चयनित ग्रामों में निवासरत् थारु समुदाय के विशेष रूप से कमजोर आदिवासी समूहों की सामाजिक-आर्थिक स्थितियों में सुधार के लिए योजनान्तर्गत चिन्हित समूहों को बुनियादी सुविधाओं से युक्त बस्तियों में बसाया जायेगा और उन्हें उनके अधिकारों के बारे में जागरुक किये जाने के साथ ही इन्फॉस्ट्रक्चर में हाइब्रिड मोड के माध्यम से बिजली, पानी, चिकित्सा, स्वास्थ्य, शिक्षा के साथ-साथ अन्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों से आच्छादित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा के 150वें जन्म जयन्ती वर्ष के अवसर पर इस पुनीत अभियान का श्रीगणेश हो रहा है।थारू जनजाति के असंतृप्त लाभार्थियों के संतृप्तिकरण हेतु परिसर में लगायें भव्य मेगा स्टाल का मुख्य अतिथि ने अन्य अतिथियों व अधिकारियों के साथ भ्रमण कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की। स्टालों के निरीक्षण के पश्चात मुख्य अतिथि ने अन्य अतिथियों के साथ विभिन्न लाभार्थियों को स्वीकृति-पत्र/समर्पण-पत्र का वितरण किया तथा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की तथा बच्चों का अन्नप्रासन कराया। श्रीमती सोनकर ने कार्यक्रम में सांस्कृतिक छठा बिखेरनी वाले छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत एवं सम्मानित किया। कार्यक्रम के अन्त में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी आगन्तुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। मिहींपुरवा ब्लाक परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों पर दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा पेंशन हेतु 05, ट्राई साइकिल हेतु 01 व केवाईसी के लिए 03, प्राबेशन विभाग द्वारा पेंशन हेतु 05 व केवाईसी हेतु 16, लघु सिचाई विभाग द्वारा 07 कृषकों का पंजीकरण, खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा नवीन राशन कार्ड तथा यूनिट वृद्धि हेतु 23, समाज कल्याण विभाग द्वारा केवाईसी हेतु 15 आवेदन प्राप्त किये गये। बाल विकास विभाग द्वारा 47 लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ थारू जनजाति की 03 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कराई गयी तथा 06 माह की आयु पूर्ण कर चुके 02 बच्चों का मुख्य अतिथि विधायक बलहा के हाथों अन्नप्रासन कराया गया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गये स्टाल के माध्यम से 60 मरीज़ों की ओपीडी की गई तथा 70 वर्ष से अधिक आयु के 10 बुज़ुर्गों का आयुष्मान कार्ड तथा 15 लोगों की आभा आईडी बनायी गई। इसके अलावा 03 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के स्टाल पर 02-02 समूहों को सीआईएफ, रिवाल्विंग फण्ड तथा सीसीएल से लाभान्वित किये जाने के साथ-साथ 01 समूह सखी को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया। पशुपालन विभाग के स्टाल के माध्यम से सहभागिता योजना अन्तर्गत् 04 परिवारों को 08 गोवंश दान किये गये तथा 25 पशुओं के उपचार के अलावा 145 पशुक्रमनाशक दवा सेवन कराया गया। पंचायती राज विभाग द्वारा स्वच्छ शौचालय हेतु 28 लोगों केे आनलाइन आवेदन कराये गये तथा 04 लाभार्थियों के लिए प्रथम किश्त की डिमाण्ड की गई। ग्राम्य विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री आवाय सोजना ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना हेतु ग्राम पंचायत फकीरपुरी हेतु 98, विशुनापुर के 85 एवं बर्दिया के 80 अभ्यर्थियों के आवेदन-पत्र प्राप्त किये गये। इसके अलावा मनरेगा योजना अन्तर्गत 11 पात्र व्यक्तियों को जाब कार्य निर्गत किये गये। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी राज कुमार, डीसी स्वतः रोज़गार उीपक कुमार सिंह व श्रम रोज़गार के सतीश चन्द्र पाण्डेय, खण्ड विकास अधिकारी अजीत कुमार सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी व चिकित्सक, ग्राम प्रधान वीरेंद्र गुप्ता, प्रीतम निषाद, माधुरी देवी, गुरमीत सिंह रामा दल मौर्य सहित बड़ी संख्या स्त्री पुरूष लाभार्थी मौजूद रहे।

                   

No comments: