पेराई सत्र के दौरान शत -प्रतिशत गन्ना आपूर्ति अपने नाम पर ही करे सभी किसान ,,जिससे बेसिक कोटा निरंतर बढ़ सके ।
बहराइच/फखरपुर -पारले कंपनी के एसोसिएट मुख्य गन्ना प्रबंधक संजीव राठी द्वारा पदमपिछौरा प्रथम, द्वितीय, कंदरा, हुजूरपुर, करमुल्लापुर, जगतापुर क्रय केंद्रों का भ्रमण किया गया ! भ्रमण के दौरान काफी संख्या में किसान मिले ! उपस्थित किसानों को सीजन के दौरान अपने नाम पर ही अपना गन्ना आपूर्ति करने का विशेष अनुरोध किया गया ! जिससे भविष्य में बेसिक कोटा निरंतर बढ़ सके ! अपना पूरा गन्ना धैर्य के साथ सीजन आखरी तक आपूर्ति करे ! मिल गेट एवं क्रय केन्द्रो पर जो ग्रॉस वजन ट्राली, बैलगाड़ी के लिए निर्धारित किया गया है ! उसी के अनुसार गन्ना लाये ! ग्रॉस वजन से अधिक गन्ना वापस जाता है, और सूखता है जिससे किसान का आर्थिक रूप से नुकसान है ! क्रय केन्द्रो पर एडवांस गन्ना लेकर ना आये ! निर्धारित तिथि के अनुसार ही गन्ना लेकर आये ! पारले कंपनी द्वारा गन्ना मूल्य भुगतान हमेशा अच्छा हो ! इसके लिए किसान साफ़ -सुथरा ,ताजा एवं जड़ -अगोला पत्ती रहित गन्ना ही आपूर्ति करे ! ख़राब गन्ना वापस किया जायेगा ! अगेती पर्ची पर अगेती गन्ना लेकर आये ! यह कंपनी किसानों की है ! इसे सुचारु रूप से चलाने में अपना पूरा सहयोग दे ! इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि जो किसान इस वर्ष नए गन्ना सदस्य बने है तत्काल अपना बैंक अकाउंट एवं आधार कार्ड गन्ना ऑफिस में जमा करा दे ! अभी शरदकालीन बुवाई लगातार चल रही है जिन किसानों के खेत खाली है वह अविलम्भ अपनी बुवाई कर दे ! साथ में सहफसल जरूर लगाए ! जिससे बुवाई खर्च निकल आये ! पर्ची की जानकारी के लिए अपने मोबाइल में ई गन्ना एप डाउनलोड प्ले स्टोर से कर ले ! जिससे आपूर्ति सम्बन्धी सभी जानकारी किसानों को प्राप्त हो सके ! मोबाइल इनबॉक्स खाली रखे ! मोबाइल की बैटरी चार्ज रहे ! जिससे समय रहते पर्ची सन्देश आप सभी किसानों को प्राप्त हो सके ! सभी किसान गन्ना वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप जरूर लगाए ! पारले कंपनी लगातार रिफ्लेक्टर टेप गन्ना वाहनों पर लगवा रही है । इस अवसर पर पारले के उप गन्ना प्रबंधक सूबेदार सिंह भी साथ रहे ।
No comments:
Post a Comment