Breaking



Nov 26, 2024

डीएम ने की नेडा विभाग से संबंधित पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा बैठक


गोण्डा। 26 नवम्बर, मंगलवार 
जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में पी०एम० सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। 
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा समस्त नगर पालिका परिषद / नगर पंचायत में बैठक आयोजित कर योजना का प्रचार-प्रसार के माध्यम से अधिक से अधिक लाभार्थियों का कराने के निर्देश दिये हैं। 
परियोजना अधिकारी नेडा ने बताया है कि पंजीकरण का लक्ष्य 40000 के पूर्ति के निर्देश दिये गये है। उन्होंने कुल 173 वार्ड को प्रति वार्ड 20 की दर से कुल 3460 पंजीकरण कर लक्ष्य की पूर्ति के निर्देश दिये गये है।
 बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये गये हैं कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में 10 अद्द सोलर रूफटाप के स्थापना का कार्य कराया जाय। बैठक के दौरान उन्होंने कहा है कि इस योजना से लाभाविन्त लाभार्थियों की वीडियो तैयार कर उसके लाभ के बारे में आम जनता को अवगत कराया जाय।
बैठक में जिलाधिकारी पीओ नेडा को निर्देश दिये हैं कि योजना के संबंध में विद्युत विभाग, पंचायती राज विभाग, नगरपालिका एवं नगर पंचायत, बेसिक शिक्षा को पत्र निर्गत कर सोलर रूफटाप के स्थापना हेतु अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ दिलाया जाय।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, उप कृषि निदेशक प्रेम ठाकुर, एसई विद्युत, एक्सईएएन विद्युत, परियोजना अधिकारी नेडा, अग्रणी बैंक एलडीएम के प्रतिनिधी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गोंडा, सहित जनपद के सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments: