गोण्डा - पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में जनपद के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों व प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों के साथ सैनिक सम्मेलन/अपराध गोष्ठी की गई। जिसका मुख्य विषय कानून व्यवस्था व अपराध नियंत्रण रहा। महोदय द्वारा सर्वप्रथम उपस्थित पुलिस कर्मियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी कर समयबद्ध निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। अपराध गोष्ठी के दौरान लंबित चल रही विवेचनाओं की वर्तमान स्थिति की जानकारी कर विवेचनाओं के लंबित रखने का कारण जानते हुए विवेचनाओं की स्थिति में आ रही परेशानियों के बारे जाना तथा गुण दोष के आधार पर जल्द से जल्द विवेचनाओं के निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। महोदय द्वारा लंबित विवेचनाओं विशेषकर अनावरित अभियोगो के निस्तारण तथा इनामिया, जिलाबदर अभियुक्तों की जानकारी हासिल की गयी तथा गैंगेस्टर के प्रकरणों में अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 14(1) के तहत कितने प्रकरणों में सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही तथा कितने अपराधियों के विरूद्ध एच0एस0 खोले गए, कितने अभियुक्तों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी व कितने गैंग पंजीकरण की कार्यवाही की गयी के बारे में समीक्षा की गयी। जनशिकायत प्रार्थना पत्रों के त्वरित निस्तारण करने, ऑपरेशन कनविक्शन के तहत चिन्हित मुकदमों की प्रभावी पैरवी करने, जेल से छुटे चोरी/नकबजनी के अपराधियों की निगरानी करने हेतु निर्देशित किया गया तथा अपराधों की रोकथाम हेतु ग्राम सुरक्षा समिति के साथ गांवों में राजपत्रित अधिकारियों को मीटिंग करने हेतु बताया गया। मुकदमों से संबंधित केस डायरी, आरोप पत्र/अंतिम रिपोर्ट न्यायालय में समय से दाखिल कराने व समय से सम्मन, वारण्ट, कुर्की नोटिस तामिला कराने आदि के निर्देश दिए गये। महोदय द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को ज्यादा से ज्यादा थानें पर रहकर जनसुनवाई कर पीड़ित फरियादियों की समस्याओं को सहानुभूति पूर्वक सुनने व उनका तत्काल निस्तारण कराने के निर्देश दिए गए। महोदय द्वारा कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दृष्टिगत की गई तैयारियों की समीक्षा की गई तथा शांति एंव कानून व्यवस्था के दृष्टिगत संवेदनशील स्थलों, सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, सर्राफा बाजार, कस्बा, चैराहों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों आदि महत्वपूर्ण स्थलों पर विशेष सतर्कता रखने हेतु निर्देशित किया गया। मादक पदार्थो की तस्करी व अवैध कच्ची शराब के निष्कर्षण, परिवहन व बिक्री करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने व तेजाब की अवैध बिक्री एवं भंडारण के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए साथ ही नकबजनी की घटनाओं की रोकथाम हेतु कस्बा व ग्रामीण इलाकों में रात्रि गश्त को और अधिक प्रभावी करने, बैंक व लेनदेन वाले स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने के साथ-साथ संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने हेतु निर्देशित किया गया तथा पीआरवी वाहनों की सक्रियता बढ़ाए जाने एवं सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान दृश्यता, गतिशीलता, सजगता एवं सतर्कता बनाये रखने हेतु बताया गया। महोदय द्वारा जनपद में घटित घटनाओं पर उनकी वीडियोग्राफी, पैनल के साथ पोस्टमार्टम की वीडियोंग्राफी करने हेतु फाँरेंसिक टीम को निर्देशित किया गया। महोदय द्वारा आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर पेडिंग प्रकरणों को जल्द से जल्द निस्तारण करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया तथा यह भी बताया गया कि समस्त थाना प्रभारी यह सुनिश्चित कर ले कि अपने-अपने थाना क्षेत्र की दो-तीन बीटो को मिलाकर एक महिला पुलिस बीट बनायी जाये। जिसमें कम से कम दो महिला पुलिस कर्मियों की अनिवार्यता नियुक्ति की जाए। महिला पुलिस बीट द्वारा महिला सम्बन्धी प्रकरणों में पीड़ित परिवार से मिलकर उनका फीडबैक लेना सुनिश्चित करेंगी। एसपी द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि महिला सुरक्षा अभियान की समीक्षा करेंगे तथा एण्टी रोमियों एवं मिशन शक्ति टीम के साथ स्कूलों/कालेजो में जाकर जागरूक करना सुनिश्चित करेंगे। यातायात माह नवम्बर 2024 को शुभारम्भ हो चुका है सभी यातायात नियमों का पालन करे तथा आम जनमानस को वाहन चलाते समय यातायात नियमो का पालन करने हेतु जागरूक करे। महोदय द्वारा यातायात प्रभारी को जनपद में यातायात व्यवस्था को और अधिक सुदृढ करने हेतु आवश्यक निर्देशित किया गया । वर्ष 2024 में अब तक गैंगस्टर एक्ट के तहत कुल 101 अभियुक्तों के विरुद्ध 28 अभियोग पंजीकृत किए गए हैं तथा 72 नए अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। गैंगस्टर एक्ट के 04 प्रकरणों में अपराध से अर्जित की गयी 83,02,729/- रू0 की सम्पत्ति जब्त की गयी है। 180 व्यक्तियों पर गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी तथा अपराधियों पर शिंकजा कसने के लिए अब तक 14 सक्रिय गिरोह के ऊपर गैंग पंजीकरण’ की कार्यवाही की गयी जिससे इन गिरोह की हमेशा निगरानी की जा सके। इस अवसर पर जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, निरीक्षक प्रज्ञान, पी0आर0ओ0 पुलिस अधीक्षक, समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/शाखा प्रभारी व पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।
Nov 15, 2024
एसपी ने दिए कानून व्यवस्था में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही के कड़े निर्देश
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment