गोण्डा - भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01 जनवरी, 2025 की अर्हता के आधार पर चलाये जा रहे विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के गहनता से पर्यवेक्षक के उद्देश्य से नामित अधिकारी तेज प्रकाश गुप्ता, सांख्यिकीय अधिकारी, कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ०प्र० लखनऊ द्वारा आज दिनांक 10-11-2024 को जनपद की 298-करनैलगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदेय स्थल 24, 25 कम्पोजित कन्या विद्यालय करनैलगंज, 29,30,31,32,33 कम्पोजित वि०जू०हा०, 84,85 किसान इण्टर कालेज भंभुवा, 297-कटराबाजार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदेय स्थल 145, 146 कम्पोजित विद्यालय बटौरा बख्तावर सिंह, 273,274 प्रा०पा० बरुईगोंदहा, 34,35 प्रा०वि० देवापसिया, 10,11,12,13 जू०हा० स्कूल सिसैया, 260 प्रा०वि० प्रथम बालपुर, 261,262,263 जू०हा० स्कूल बालपुर हजारी, 296-गोण्डा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदेय स्थल 23,24,25,26 कम्पोजित विद्यालय पथवलिया, 33,34 प्रा०पा० बालपुर जाट, 183, 184,185 प्रा०पा० रानीपुरवा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मतदेय स्थलों पर कार्यरत बी०एल०ओ० तथा सुपरवाइजर से फार्मो की प्राप्ति तथा पुनरीक्षण कार्यों में प्रयुक्त होने वाले फार्मों के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी और बी०एल०ओ० को निर्देशित किया गया कि जिनकी आयु अर्हता तिथि 01.01.2025 को 18 वर्ष की हो रही हो उनके दावे/आपत्तियां प्राप्त करने के साथ ही ऐसे व्यक्ति जो 18वें वर्ष की आयु में प्रवेश कर गये हों निर्वाचक नामावली में नाम दर्ज करने के लिए उनसे भी फार्म प्राप्त कर उन्हें सुरक्षित रखा जाये एवं उनकी 18 वर्ष आयु पूर्ण होने पर निर्वाचक नामावली में सम्मिलित कर लिये जायें। इसके अतिरिक्त ऐसे व्यक्ति जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक हो गयी हो उनके सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की जाये कि इससे पहले उनका नाम किस विधानसभा के निर्वाचक नामावली में दर्ज था, के सम्बन्ध में ऐसे व्यक्तियों से फार्म-8 प्राप्त किये जाये। इसके लिए उनके पुराने फोटो पहचान पत्र की संख्या से उनकी भाग संख्या को पता कर सकते है। उनके द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि निर्वाचक नामावली को पूर्णतः शुद्ध एवं त्रुटिरहित किये जाने का समय है। इसमें जो पात्र व्यक्ति हो उनके नाम निर्वाचक नामावली के दर्ज होने से छूट न जाये और मृतक, शिफ्टेड एवं डुप्लीकेट नामों को निर्वाचक नामावली से अपमार्जित किये जाने हैं। निरीक्षण के दौरान आलोक कुमार, अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी तथा भारत भार्गव, उपजिलाधिकारी करनैलगंज, अशोक कुमार गुप्ता, अपर उपजिलाधिकारी द्वितीय तथा देवेन्द्र यादव तहसीलदार सदर गोण्डा उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment