Breaking



Nov 27, 2024

उप निर्वाचन की विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए नामित किये गये प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारी

 उप निर्वाचन की विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए नामित किये गये प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारी

  बहराइच । नगर पालिका परिषद बहराइच अन्तर्गत रिक्त अनारक्षित 13-कानूनगोपुरा उत्तरी के सदस्य पद के उप निर्वाचन हेतु विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए जिला मजिस्ट्रेट मोनिका रानी द्वारा प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गयी है। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के अनुसार कार्मिक नियुक्ति एवं प्रशिक्षण के लिए डीडीओ को प्रभारी व बीएसए, डीपीआरओ व जिला प्रशिक्षण अधिकारी को सहायक प्रभारी, परिवहन व्यावस्था के लिए नगर मजिस्ट्रेट को प्रभारी व एआरटीओ प्रर्वतन व डीएसओ को सहा.प्र., कानून व्यवस्था के लिए नगर मजिस्ट्रेट को प्रभारी व एसडीएम सदर को सहा.प्र., यात्रा भत्ता एवं निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण हेतु एस.टी.ओ. को प्रभारी व अधीनस्थ कर्मचारियों को सहायक प्रभारी अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी प्रकार उप निर्वाचन में मतपत्र/डाक मतपत्र व्यवस्था के लिए बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी को प्रभारी व सहायक चकबन्दी अधिकारी राजेश सोनी, दीपेन्द्र कुमार व गया प्रसाद को सहा.प्र., मतदान/मतगणना किट/मतपेटी व्यवस्था के लिए जिला कृषि अधिकारी को प्रभारी व उपसंभागीय कृषि प्रसार अधिकारी बहराइच को सहा.प्र., निर्वाचक नामावली के लिए एसडीएम को प्रभारी व तहसीलदार को सहा.प्र., वीडियोग्राफी के लिए उपायुक्त मनरेगा को प्रभारी व विभागीय स्टाफ को सहा.प्र. तथा निर्वाचन प्रबन्धकीय व्यवस्था के लिए ई.ओ. न.पा.परि. बहराइच को प्रभारी व न.पा.परि. के सहा.अभि. देवेन्द्र धीमान व अवर अभि. प्रदीप कुमार शुक्ला को सहायक प्रभारी अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

                         

No comments: