Breaking






Nov 15, 2024

जन समस्याओं को लेकर सपा छेड़ेगी आन्दोलन - सूरज सिंह



समाजवादी पार्टी गोण्डा की विधानसभा गोण्डा सदर एवं तरबगंज की विधानसभा की बैठक शुक्रवार को सम्पन्न हुई।



गोण्डा - सपा द्वारा तरबगंज व गोण्डा विधानसभा क्षेत्र की बैठक आयोजित की गई, बैठक की अध्यक्षता करते हुए सपा नेता सूरज सिंह ने कहा कि भाजपा की अहंकारी सरकार अगर ये सोच रही है कि वो इलाहाबाद में UPPSC के सामने से आंदोलनकारी अभ्यर्थियों को हटाकर, युवाओं के अपने हक़ के लिए लड़े जा रहे लोकतांत्रिक आंदोलन को ख़त्म कर देगी, तो ये उसकी ‘महा-भूल’ है। आंदोलन तन से नहीं मन से लड़े जाते हैं और अभी तक वो ताक़त दुनिया में नहीं बनी जो मन को हिरासत में ले सके।

सूरज सिंह ने जनपद की समस्याओं/घटनाओं का संज्ञान देते हुए कहा कि जल्द ही बड़ी संख्या बल के साथ आंदोलन कर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जायेगा।गोण्डा सदर के विधानसभा प्रभारी जयचंद सिंह एवं पवन यादव ने बूथ स्तर पर वोटर लिस्ट में नाम बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि ज़मीनी स्तर पर काम करना होगा तभी समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी। विधानसभा अध्यक्ष शिव सम्पत ने बैठक का एजेंडा पढ़कर सुनाया। तरबगंज विधानसभा के प्रभारी जयसेन ने कहा कि भाजपा की सरकार प्रदेश के लोगों की आवाज़ को दबा देना चाहती है। प्रभारी अजय सिंह जिला सचिव ने कहा कि जनपद में समाजवादी पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिये मेहनत व संघर्ष की अवश्यकता है।प्रभारी जिला महासचिव राजेश यादव ने बैठक में स्थानीय मुद्दों को उठाकर प्रशासन को सत्तापक्ष और विपक्ष को समान भाव से देखने की बात कही। विधानसभा अध्यक्ष हृदयराम ने कमेटी के पदाधिकारियों का स्वागत कर आभार प्रकट किया।

No comments: