Breaking






Nov 14, 2024

घाघरा कछार में खेत जुतवाने गए किसानों पर सीतापुर के भू माफियाओ का हमला

 ट्रैक्टर से सभी को कुचलने का किया गया प्रयास

लाठी डंडों से किए गए हमले में एक किसान घायल

  बहराइच। घाघरा की कटान में घर  जमीन गंवाने के बाद नदी द्वारा छोड़ी गई जमीनों पर खेती  के लिए गए किसानों पर सीतापुर के भूमाफियो ने हमला बोल दिया ।  भू माफियाओ द्वारा ट्रैक्टर से सभी को कुचलना का प्रयास किया गया तथा लाठी डंडो से हमला कर एक किसान को घायल कर दिया गया। जिसके चलते उसके सर व हाथ में गंभीर चोटें आई । घटना बीते मंगलवार की है । पीड़ित किसान की तहरीर पर बौंडी पुलिस द्वारा नामजद सकटू चौहान सहित तीन अन्य ज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। ज्ञातव्य हो कि  जिले के महसी तहसील अंतर्गत घाघरा की कटान से अब तक दो दर्जन से अधिक गांव जमदोज हो चुके हैं । किसानों के घर तथा जमीन में घाघरा में समाहित हो चुके हैं । बीते बुधवार को थाना बौंडी के मुरौवा गांव से दो दर्जन से अधिक किसान घाघरा नदी द्वारा छोड़े गए खेत पर तहसील कर्मियों द्वारा पैमाइश के बाद   अपना खेत जुतवाने गए थे।  तभी सीतापुर के मानपुर निवासी भू माफिया सकटू चौहान अपने आधा दर्जन साथियों के साथ ट्रैक्टर लेकर मौके पर आ धमका।   सभी को ट्रैक्टर से कुचलना का प्रयास किया । हमले में किसान ज्ञानेंद्र पुत्र बचऊ पर लाठी डंडों से जानलेवा हमला । घायल ज्ञानेंद्र की तहरीर पर बौंडी पुलिस द्वारा सकटू चौहान सहित तीन अज्ञात के विरुद्ध  मुअस  309/24 धारा 115 (2),  352 351(3) ,  329(3)   के तहत मामला दर्ज कर लिया है। लेकिन आरोपी की अभी तक गिरफ्तारी नहीं की गई है। जिसके चलते उसके हौंसले बुलंद है और  वह किसानों को धमकी दे रहा है । थाना प्रभारी बौंडी ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट के आधार धाराएं बढ़ाई जाएगी  तथा आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी। पीड़ित किसानों ने इस संबंध में एसडीएम महसी अखिलेश सिंह को प्रार्थना पत्र देकर जमीनों की उचित पैमाइश की मांग की थी।  जिस पर उप जिलाधिकारी ने बताया कि किसानों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा ।प्रत्येक गांव  एक कानूनगो को आवंटित कर दिया जाएगा।  तथा लेखपालों की टीम बनाकर उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा।

No comments: