कानपुर के अरबपति परिवार से ताल्लुक रखने वाले संजय श्याम दासानी और उनकी पत्नी कनिका दासानी को एक क्षण के लिए आभास नहीं हुआ होगा कि जिस सपनों के महल को सुविधा समपन्न बनाने मे कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं एक दिन यही सुविधा उनकी जान के लिए आफत हो जायेगी ।परिजन बताते हैं कि पूरे घर की दीवारो पर लकड़ी की प्लाई और पीवीसी का काम हुआ था घर के दरवाजे फिंगर प्रिंट से स्कैन होने के बाद ही खुलते थे पीवीसी पैनल की वजह से आग आसानी से पूरे घर में फ़ैल गयी थी और दरवाजे में आग की लपटों की वजह सेंसर काम करना बंद हो गया जिस वजह से कोशिशों के बावजूद दंपत्ति बाहर नहीं निकल पाये और धुएं में दम घुटने से उनकी और घरेलू सहायिका की मौत हो गयी । घटना के वक्त उनका बेटा दोस्तों के साथ पार्टी के बाहर गया हुआ था।सूचना पर घर पहुंचा तब तक माता पिता की मौत हो चुकी थी।
Nov 1, 2024
*शायद सुविधासंपन्न होना कानपुर उद्योगपति को पड़ा मंहगा , जान देकर चुकायी कीमत*?
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment