Breaking



Nov 21, 2024

अपनी मांगों को लेकर अधिवक्ताओं ने किया चक्का जाम उपजिलाधिकारी कैसरगंज का तालिबानी रवैया के खिलाफ अधिवक्ताओं ने किया जोरदार प्रदर्शन

अपनी मांगों को लेकर अधिवक्ताओं ने किया चक्का जाम

उपजिलाधिकारी कैसरगंज का तालिबानी रवैया के खिलाफ अधिवक्ताओं ने किया जोरदार प्रदर्शन  

चक्का जाम को लेकर रहा अफरातफरी माहौल

कैसरगंज/बहराइच -उपजिलाधिकारी कैसरगंज के तालिबानी रवैया के विपरीत लामबंद अधिवक्ताओं ने पूर्व सूचना के आधार पर कैसरगंज मुख्य बाजार तहसील परिसर के सामने चक्का जाम कर आंदोलन प्रदर्शन किया। अधिवक्ता संघ कैसरगंज ने 17 सितंबर से कैसरगंज उपजिलाधिकारी के अमर्यादित आचरण व गलत व्यवहार की भाषा से छुब्ध होकर न्यायालय का बहिष्कार कर दिया था, जो भी अनवरत 2 माह से अधिक आज भी जारी रहा। अधिवक्ता संगठन की उपजिला अधिकारी आलोक प्रसाद पर शासन द्वारा उचित कार्यवाही न किए जाने के विरोध में आज मुख्य मार्ग स्थित रोड पर पूर्व सूचना के आधार पर अधिवक्ता संघ ने लामबंद होकर चक्का जाम किया। अधिवक्ताओं के चक्का जाम से यातायात व आवागमन अचानक से पूर्ण रूप से बाधित हो रहा, लेकिन अधिवक्ताओं ने मानवीय दृष्टिकोण के आधार पर जाम में फासी एंबुलेंस को लगातार रास्ता देकर अपनी मानवीय संवेदना का प्रदर्शन किया।  यातायात के आवागमन को बाधित देखकर एक बार प्रशासन के तो हाथ पैर फूल गए, मौके पर पुलिस विभाग के पुलिस क्षेत्र अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने अधिवक्ताओं से जाम खोलने का अनुरोध किया, लेकिन लामबंद अधिवक्ता अपने मांगों में उपजिलाधिकारी के खिलाफ कार्यवाही को लेकर डटे रहे। आधे घंटे के चक्का जाम में कैसरगंज मुख्य बाजार में यातायात व अन्य व्यवस्था को लेकर अफरा तफरी का माहौल रहा। मौके पर कैसरगंज थाने की पुलिस व अन्य थानों की पुलिस एवं भारी पुलिस सुरक्षा बल मौजूद रहा।  इस मौके पर अधिवक्ता संघ अध्यक्ष बृजेश प्रसाद मिश्रा, महामंत्री ज्ञान बाबू वर्मा, पूर्व अध्यक्ष वेद प्रकाश सिंह, विनोद कुमार सिंह, नसीब अहमद खां, राज किशोर यादव, विजय प्रताप सिंह, अधिवक्तागण मनोज कुमार सिंह, सूर्यभान सिंह, दयाराम यादव, देशराज पाल, योगेश मिश्रा, शिवम सिंह बिसेन, वीरेंद्र सिंह, वीरेंद्र पांडेय, सिराज अहमद, हसन राजा, जयचंद वर्मा, अमित चौधरी, मुशीर अहमद, मनोज मिश्रा, बालक राम सरोज, अखिलेश यादव, जियाउद्दीन कादरी, आसिफ इकबाल, वीरेश सिंह, संतोष सिंह, वीरेंद्र कुमार अवस्थी, संदीप कुमार तिवारी, सहीम अहमद, अनवर अहमद आदि सहित सैकड़ो की संख्या में अधिवक्तागढ़ उपस्थित रहे।

No comments: