Breaking



Nov 27, 2024

विद्यालय प्रबंध समिति का किया गया गठन, अध्यक्ष बने रमाशंकर पाठक

 विद्यालय प्रबंध समिति का किया गया गठन, अध्यक्ष बने रमाशंकर पाठक 

फखरपुर,बहराइच। परिषदीय विद्यालयों में भौतिक व शैक्षिक वातावरण को मजबूत करने के उद्देश्य से प्रबंध समिति का गठन किया जाता है। जिसका कार्यकाल दो वर्ष का होता है। 30 नवंबर को वर्तमान में गठित प्रबंध समिति का कार्यकाल पूर्ण हो जाने के परिप्रेक्ष्य में विभाग ने नए समिति के गठन का आदेश जारी किया। जिससे एक दिसंबर से नई कार्यकारणी काम कर सके। 15 सदस्यीय समिति में 4 नामित तथा 11 चयनित अभिभावक होते है। विभागीय निर्देशानुसार संविलयन विद्यालय कोदही में बुधवार को अभिभावकों की खुली बैठक कर समिति का गठन किया गया। इंचार्ज प्रधानाध्यापक महेंद्र प्रताप ने बताया कि ध्वनिमत से हाथ उठाकर रमाशंकर पाठक को अध्यक्ष एवं रेशमा को उपाध्यक्ष चुना गया। इस मौके पर विद्यालय स्टाफ, प्रधान प्रतिनिधि विक्रम चौहान, अभिभावक दुर्गा पांडेय, कामता त्रिवेदी, चंद्रमौली पाठक, दीनदयाल, मगन, लक्ष्मी देवी, रेशमा, नीलम देवी, अजय दीक्षित, रूप नारायण पाठक, मूलचंद्र पाठक, लल्लन सहित सैकड़ों अभिभावक मौजूद रहे।

No comments: