जनसेवा केंद्र से महिला ने उड़ाये 72000
स्थानीय लोगों ने हस्तक्षेप कर पैसा कराया वापस
खैरीघाट, बहराइच। जनसेवा केंद्र पर पैसा निकालने गई एक महिला अपना पैसा लेने के बाद केंद्र पर रखा लगभग 72000 लेकर नौ दो ग्यारह हो गई। जनसेवा केंद्र संचालक ने जब पैसे की खोज शुरू की तो पैसा गायब मिला। केंद्र में लगे सीसीटीवी से जब पड़ताल की गई तो महिला के पैसा निकालने की पुष्टि हुई। जिस पर महिला की पहचान कर युवक उसके घर पहुंचा और लोगों के हस्तक्षेप के बाद अपना पैसा वापस पाया। ज्ञातव्य हो कि हरदी थाना क्षेत्र के राजी चौराहा में राहुल कुमार मौर्या जनसेवा केंद्र का संचालन करते हैं। बीते 31 अक्टूबर को एक महिला अपने बेटे के साथ पांच हजार रूपये निकलवाने के लिए पहुंची। उसने पांच हजार रूपये जनसेवा केंद्र संचालक से लिया। जिसके बाद राहुल केंद्र के अंदर कमरे में चला गया। तभी महिला ने वहां रखा लगभग 72 हजार रुपये चुराकर गायब हो गई। कुछ देर बाद संचालक ने रूपये गायब देखा तो सीसीटीवी में जांच की। केंद्र संचालक राहुल ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से महिला के थाना क्षेत्र के गरेठी गुरुदत्त सिंह गांव निवासी के रूप में हुई। जिस पर संचालक रविवार को महिला के गांव पहुंचा। उसने महिला को सीसीटीवी फुटेज दिखाते हुए रुपये की मांग की। महिला ने काफी प्रयास के बाद 70 हजार रुपये वापस दे दिया। केंद्र संचालक राहुल ने बताया कि पैसा वापस मिल गया। रुपए वापस मिलने के चलते केंद्र संचालक ने पुलिस में मुकदमा नहीं दर्ज कराया। वहीं थानाध्यक्ष कमल शंकर चतुर्वेदी का कहना है कि यदि तहरीर मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment