Breaking






Nov 14, 2024

धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान’’ का भव्य शुभारम्भ 15 नवम्बर को

 विकास खण्ड मुख्यालय मिहींपुरवा पर आयोजित होगा मेगा इवेण्ट

थारू जनजाति के संस्तृप्त लाभार्थियों का होगा संतृप्तिकरण

बहराइच । जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा का 150वां जन्म जयन्ती वर्ष जनजातीय गौरव दिवस समारोह 15 नवम्बर, 2024 को अन्तर्राष्ट्रीय भागीदारी उत्सव के रूप में मनाया जायेगा।। इस अवसर पर मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा रु. 6600 करोड़ की योजनाओं का शुभारम्भ, शिलान्यास, लोकार्पण किया जाना है। अपर सचिव, भारत सरकार नई दिल्ली के निर्देश पर ष्धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियानष् का शुभारम्भ जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष्य पर विकास खण्ड मिहींपुरवा के परिसर में 15 नवम्बर 2024 को वृहद् कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।डीएम ने बताया कि जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष्य में जनपद के जनजातीय बाहुल्य विकास खण्ड मिहींपुरवा में मेगा इवेण्ट का आयोजन किया गया है, जिसमें जनपद के समस्त विभागों द्वारा अपनी योजनाओं से सम्बन्धित स्टॉल लगाकर पात्र असंतृप्त लाभार्थियों को संचालित योजनाओं यथा-आधार बनाना व आधार का शुद्धीकरण, गर्भवती महिला व बच्चों का पंजीकरण तथा स्वास्थ्य जाँच, राशन कार्ड बनाना, बैंक खाते को आधार से लिंक कराने, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण-पत्र, आय, जाति, निवास, पारिवारिक लाभ योजना, अनु.जाति उत्पीड़न, छात्रवृत्ति, अभ्युदय कोचिंग, छात्रावासों में प्रवेश, आश्रम पद्धति विद्यालय, हॉस्टलों का इन्फॉस्ट्रक्चर, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, वृद्धावस्था/विधवा/दिव्यांग पेंशन एवं कन्या सुमंगला योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन व मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम के अन्तर्गत आवेदन कराना, स्वीकृति पत्र वितरण कराना, लम्बित ऋण आवेदनों को स्वीकृत करना, निःशुल्क विद्युत कनेक्शन (सौभाग्य योजना), सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत पात्र कन्याओं का विवाह हेतु आवेदन, कौशल विकास मिशन योजनान्तर्गत प्रशिक्षण आदि योजनाओं से संतृप्तिकरण की कार्यवाही की जायेगी।डीएम मोनिका रानी ने बताया कि ष्धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियानष् के अंतर्गत जनपद बहराइच के विकास खण्ड मिहींपुरवा के ग्राम यथा बर्दिया, फकीरपुरी एवं बिशुनापुर चयनित किये गये हैं। इन ग्रामों में निवासरत् जनजातीय समूह के व्यक्तियों को स्पेसीफाई इण्टरवेन्शंस के माध्यम से शासन द्वारा विभिन्न विभागों में चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से संतृप्त किये जाने के उद्देश्य से ब्लाक मुख्यालय मिहींपुरवा पर आयोजित मेगा इवेण्ट आयोजित कर चयनित ग्रामों में निवासरत् जनजातीय समूह के पात्र असंतृप्त लाभार्थियों को संचालित योजनाओं से संतृप्तिकरण किये जाने हेतु समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को कार्य-दायित्व सौंप दिये गये हैं।

                   

No comments: