Breaking






Nov 16, 2024

झांसी मेडिकल कॉलेज में बड़ा हादसा,10 नवजात शिशुओं की जलकर मौत

 


लखनऊ - झांसी मेडिकल कॉलेज से बड़ा ही हृदय विदारक दृश्य सामने आया है, एनआईसीयू वार्ड में आग लगने से 10 शिशुओं की मौत हो गई है। मामले में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सचिन माहौर का कहना है कि एनआईसीयू वार्ड में 54 बच्चे भर्ती थे, वहां अचानक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के अंदर आग लग गई।आग बुझाने के प्रयास किये गये लेकिन चूंकि कमरा अत्यधिक ऑक्सीजनयुक्त था, ऐसी स्थिति में आग तेजी से फैल गई। वार्ड भर्ती कई बच्चों को बचा लिया गया, लेकिन 10 बच्चों की मौत हो गई। घायल बच्चों का इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही एडीजी जोन आलोक कुमार सिंह तथा डिप्टी सीएम बृजेश पाठक झांसी के लिए रवाना हो गए।


No comments: