05 दिसम्बर को महाराज सिंह इंटर कॉलेज में आयोजित होगी जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता
बहराइच । विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता के आयोजन हेतु कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आयोजन समिति की बैठक हुई। स्थल चयन पर चर्चा के दौरान निर्णय लिया गया कि आगामी 05 दिसम्बर 2024 को महाराज सिंह इंटर कॉलेज, बहराइच के परिसर में प्रतियोगिता हेतु प्रदर्शनी का आयोजन किया जाय। विद्यार्थियों के आवागमन व सुरक्षा के दृष्टिगत डीएम द्वारा कार्यक्रम का समय पूर्वान्ह 10ः00 से अपरान्ह 03ः00 के मध्य निर्धारित किया गया। प्रतियोगिता के दौरान कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थीगणों में से 100 मॉडल का प्रदर्शन किया जायेगा। जिसमें से सर्वश्रेष्ठ 15 मॉडल को मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में भेजा जाएगा।डीएम मोनिका रानी ने निर्देश दिया कि जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता के प्रथम 03 स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः रू. 5000, रू. 3000 व रू. 2000 के नकद पुरस्कार के साथ-साथ स्मृित चिन्ह व प्रशस्ति पत्र तथा दो माडलों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में रू. 1000 नकद तथा स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाय। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, जिला विकास अधिकारी राज कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार अहिरवार, सहायक निदेशक सूचना तथा समन्वयक जिला विज्ञान क्लब उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment