Breaking




















Oct 30, 2024

*ताइक्वांडो के खिलाड़ी की तलवार से सिर काटकर हत्या, पांच बहनों में था इकलौता भाई*।

जौनपुर में 16 साल के किशोर की तलवार से सिर काटकर हत्या कर दी गयी वह जूनियर लेवल पर प्रदेश स्तर का ताइक्वांडो खिलाड़ी था विपक्षी ने उसका सिर तलवार से काटकर अलग कर दिया। मृतक अनुराग यादव बुधवार सुबह घर के बाहर ब्रश कर रहा था, तभी अचानक पड़ोसी युवक तलवार लेकर आ गया दोनों पक्षों का एक जमीन को लेकर मुकदमा चल रहा था ।

 आरोपी को तलवार लिये देखकर अनुराग बचने के लिए भागा तो आरोपी पीछे दौड़ा लिया। तलवार के एक वार से सिर धड़ से अलग कर दिया। बेटे की चीख सुनकर मां दौड़ती हुई बाहर आई तो बेटे का सिर कटा धड़ देखकर बेहोश हो गई।

कुछ क्षण बाद होश आया तो बेटे का सिर सीने से लगाकर रोती रही। धड़ सड़क पर पड़ा रहा। किशोर पांच बहनों का इकलौता भाई था जिसने भी इस नृशंस हत्या को सुना वह सिहर उठा । तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात कर दी गयी है  फिलहाल पुलिस ने आरोपी पिता पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है ।

No comments: