Breaking





Oct 21, 2024

रुपईडीह ब्लॉक में बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक व ऑपरेशन मुक्ति कार्यक्रम,

गोण्डा 21 अक्टूबर,2024
महिला कल्याण विभाग द्वारा विकासखंड रुपईडीह में ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक व ऑपरेशन मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए खंड विकास अधिकारी अजय कुमार ने कहा कि बाल कल्याण एवं संरक्षण एक बहुत ही बड़ा मुद्दा है। बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं। आज उनकी परवरिश, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि से उन्हें संवारा जा सकता है, जो आगे चलकर देश के विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान दे सकेंगे। संरक्षण अधिकारी चंद्र मोहन वर्मा ने महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित निराश्रित महिला पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य, स्पॉन्सरशिप आदि योजनाओं के बारे में सभी को विस्तृत जानकारी दी गई। बीडीओ ने बाल विकास परियोजना अधिकारी दुर्गेश गुप्ता को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत में गठित ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति को सक्रिय कराएं। खंड विकास अधिकारी ने मिशन शक्ति 5.0 के तहत आयोजित ऑपरेशन मुक्ति कार्यक्रम के बारे में सभी को अवगत कराते हुए कहा कि शासन द्वारा यह कार्यक्रम बाल श्रम व बाल विवाह को पूर्णरुप से रोकने के लिए चलाई गई है। उन्होंने चौकी प्रभारी को निर्देश दिए कि वह क्षेत्र में यह सुनिश्चित करें कि कोई भी बाल विवाह न होने पाये। साथ ही कोई बालश्रम व बाल भिक्षावृत्ति पर भी अंकुश लगायें। यथासंभव उन्हें योजनाओं का लाभ पहुंचाएं, इससे बाल श्रम व भिक्षा वृत्ति में कमी होगी। इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी रूपईडीह, एडीओ पंचायत, एडीओ आईएसबी, बाल कल्याण अधिकारी आदि मौजूद रहे।

*बालश्रम पाये जाने पर 2 को नोटिस*

बैठक के उपरान्त श्रम प्रवर्तन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप के नेतृत्व मंे श्रम, पुलिस व महिला कल्याण विभाग द्वारा संयुक्त रूप से बाल श्रम व बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम को लेकर रूपईडीह बाजार में रेस्क्यू/जनजागरूकता अभियान चलाया गया। टीम ने यहां बाल श्रम कराते पाये जाने पर 2 नियोजक को नोटिस जारी किया है। उन्होने सभी से अपील किया कि कोई भी बाल श्रम न करायें। इस दौरान संरक्षण अधिकारी चन्द्रमोहन वर्मा, एसआई रामप्रसाद, सीडीपीओ दुर्गेश गुप्ता, चौकी प्रभारी राजेश दूबे आदि मौजूद रहे।

No comments: