गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में शनिवार की सुबह हड़कंप मच गया पुलिस और प्रशासन के हाथ-पांव उस समय ढीले हो गये जब एक आक्रोशित युवक मंदिर प्रांगण में लगे मोबाइल टावर पर चढ़ गया। उसे मुख्यमंत्री से मिलने जनता दरबार में जाना था। परंतु उसका आरोप है कि उसे मुख्यमंत्री योगी से मिलने से रोक दिया गया।
जिस वजह से युवक टॉवर पर चढ़ गया , सूचना से मंदिर परिसर में कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया। पुलिस और अन्य सुरक्षा दल के लोग उसे सुरक्षित नीचे उतारने के लिए टॉवर के पास पहुंचे। करीब आधे घंटे की समझाने और मुख्यमंत्री से मुलाकात के आश्वासन के बाद कडी़ मशक्कत के बाद नौशाद को नीचे उतरा।
युवक मैनपुरी का रहने वाला नौशाद बताया जा रहा है । उतारे जाने पर उसने अपनी समस्या बताई। सीएम योगी से मिलकर अपनी फरियाद सुनाना चाह रहा था। अपने साथ एक शिकायती भी पत्र लाया था। नौशाद अली मैनपुरी का रहने वाला है। छह साल पहले उसने सनातन धर्म अपना लिया था
No comments:
Post a Comment