Breaking























Oct 31, 2024

मां वाराही न्यूज चैनल की तरफ से सभी पाठकों एवं दर्शको को दीपोत्सव की हार्दिक बधाई।

 उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकार सुभाष सिंह ने मां  वाराही न्यूज चैनल के सभी पाठकों एवं दर्शको को दीपोत्सव के पावन अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि दीपावाली को दीपों का पर्व माना जाता है, जो अज्ञानता और नकारात्मकता के अंधकार को दूर करने का प्रतीक है। दीपावली पर घर की सफाई बाहरी के साथ-साथ आंतरिक शुद्धि का भी प्रतीक है, जो आत्मा की पवित्रता को दर्शाता है। माता लक्ष्मी की पूजा केवल भौतिक धन के लिए नहीं, बल्कि आत्मिक समृद्धि और आंतरिक शांति के लिए भी की जाती है। रावण के अवर्णनीय वैभवशाली साम्रज्य को दो वनवासी युवकों ने सिर्फ सच्चाई के बलबूते ध्वस्त कर दिया यह इसको दर्शाता है कि आखिर में विजयश्री सच के साथ में होती हैं मां वाराही न्यूज चैनल गरीबों, शोषितों तथा वंचितों के हक की लड़ाई के लिए परिणाम का भय किये बिना हमेशा तत्पर व समर्पित है। मां वाराही न्यूज चैनल एक बार पुनः आप सभी को दीपोत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करता है ।

संकलनकर्ता = आशीष कुमार सिंह उड़िला

No comments: