Breaking



Oct 30, 2024

"*रिपु रन जीति सुजस सुर गावत। सीता सहित अनुज प्रभु आवत॥ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपोत्सव का किया शुभारंभ*।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को राममंदिर निर्माण के बाद प्रथम बार आयोजित  दीपोत्सव 2024 के अंतर्गत रामकथा पार्क में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जनता एवं श्रद्धालुओं  को संबोधित किया। इस दौरान उनके भाषण में लोकसभा चुनाव के दौरान अयोध्या से भारतीय जनता पा प्रत्याशी को मिली पराजय की पीड़ा का असर दिखा। मुख्यमंत्री ने बेहद आहत स्वर में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अयोध्या के लिए भाजपा की डबल इंजन सरकार ने जो-जो कहा उसे पूरा किया, मगर एक बार फिर से अयोध्या की बारी है। मां सीता की अग्निपरीक्षा बार-बार नहीं होनी चाहिए, हमें इस अभिशाप से बाहर निकलना होगा।

मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ ने दीपोत्सव से पूर्व संस्मरण को याद करते हुए कहा कि तब रामकथा मंडप छोटा था। उस वक्त यहां आगमन पर एक ही नारा लगता था कि 'योगी जी एक काम करो, मंदिर का निर्माण करो।' तब मैंने उस समय भरोसा दिलाते हुए कहा था कि विश्वास कीजिए, ये जो दीप आपके द्वारा जलाए जाएंगे वो केवल दीप नहीं सनातन धर्म का विश्वास हैं, प्रभुराम की कृपा अवश्य बरसेगी। श्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम सब आभारी हैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के, जिनके दूदरर्शिता की वजह से 5 अगस्त 2020 के समय जब दुनिया कोरोना महामारी के सामने त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रही थी, उस भारत के प्रधानमंत्री अयोध्या धाम में आकर विगरासत के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए यहां आकर श्रीराम मंदिर के शिलान्यास का कार्यक्रम अपने कर कमलों से संपन्न किया। मंदिर निर्माण से लाखों लोगों को रोजगार मिला,  आने वाले समय मे अयोध्या की चमक विश्वपटल पर दिखेगी।

No comments: