Breaking



Oct 21, 2024

*जब रक्षक ही बने भक्षक, थानेदार साहब ने विभाग की जमकर कराई किरकिरी*।

कानपुर पुलिस के नये कारनामे ने विभाग की जमकर किरकिरी कराई है एक दरोगा ने चोरों से बरामद किए गए 25 लाख रुपए के सोने हड़प लिया और बेच भी दिया। चोरों को ड्रा धमकाकर  छोड़ दिया। मामले का खुलासा तब हुआ जब बर्रा इंस्पेक्टर ने चोर को दोबारा पकड़ लिया। पूछताछ में चोरों ने बताया कि हम चोरी का माल पुलिस को दे चुके हैं।

जांच के बाद दरोगा समेत चार पुलिसवालों को निलंबित  कर दिया गया। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त हरीश चंदर ने चारों पुलिसकर्मी पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए हैं। पूरा मामला रेलबाजार थाने का है।  दरोगा विजय दर्शन को मुख्य साजिशकर्ता  बताया जा रहा है बीते 30 सितंबर को एमआईजी बर्रा में रहने अध्यापिका शालिनी दुबे ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि जब अध्यापन हेतु विद्यालय गयी थी चोरों ने घर का ताला तोड़कर 25 लाख से अधिक के आभूषण और पांच लाख रूपये चुरा लिए है कोई कार्यवाही ना होते देख उनके पति पीके दूबे (जो कि बीएसएफ में अधिकारी हैं) ने बर्रा के इंस्पेक्टर राजेश शर्मा से मिलकर पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया और सीसीटीवी की रिकार्डिंग सौंपी जिसमें एक चोर की पहचान हुई उसे पकड़ने पर ज्ञात हुआ कि रेलबाजार थाना प्रभारी विजय दर्शन उससे चोरी का माल ले चुके है और उसे गलाकर बेच चुके हैं कहीं मुंह खोलने पर देखलेने की धमकी देकर भगा दिया था आहत दंपत्ति ने बताया कि दो पीढीयों के जेवर को संभाल रखें थे अब रक्षक ही भक्षक हो जाए तो क्या किया जा सकता है।।

No comments: