Breaking





















Oct 30, 2024

कोषागार को जीवित प्रमाण पत्र आनलाइन प्रेषित कर सकते हैं पेंशनर्स

 कोषागार को जीवित प्रमाण पत्र आनलाइन प्रेषित कर सकते हैं पेंशनर्स 

बहराइच । वरिष्ठ कोषाधिकारी नरोत्तम शरण ने बताया कि जनपदीय कोषागार कार्यालय बहराइच से पेंशन प्राप्त कर रहे पेंशनर्स जिनके द्वारा माह नवम्बर 2024 में जीवित प्रमाण पत्र जमा किया जाना है। ऐसे पेंशनर्स अपनी सुविधानुसार अपने नजदीकी जनसेवा केन्द्र/साइबर कैफे/डाकघर इत्यादि में जाकर जीवन प्रमाण वेबसाइट जीवनप्रमाण डाट जीओवी डाट इन पर डिजिटल लाईफ सर्टिफिकेट (डीएलसी) जनरेट कर कोषागार कार्यालय को आनलाइन प्रेषित कर सकते है। इस प्रक्रिया में पेंशनर्स को हार्डकापी भरकर कोषागार में देने और न ही कोषागार में आने की आवश्यकता रहेगी।

                         

No comments: