अखंड सौभाग्य और पति की लंबी आयु के लिए सुहागिनें मंगलवार को करवा चौथ का व्रत रखेगी, लेकिन व्रत का पारण करने के लिए उन्हें चंद्रोदय का थोड़ी अधिक प्रतिक्षा करनी पड़ेगी। भारतीय समयानुसार मंगलवार रात 8:05 बजे के बाद ही महिलाएं उगते चन्द्रोदय के पश्चात चन्द्रमा को अर्घ्य देकर सुहाग की दीर्घायु की मंगलकामना कर सकेगी।
इस बार करवाचौथ का व्रत और पूजन बहुत विशेष है। बनारस के ज्योतिषों के अनुसार इस बार 70 साल बाद करवाचौथ पर ऐसा योग बन रहा है। रोहिणी नक्षत्र और मंगल एक साथः इस बार रोहिणी नक्षत्र और मंगल का योग एक साथ आ रहा है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार यह योग करवाचौथ को और अधिक मंगलकारी बना रहा है। इससे पूजन का फल हजारों गुना अधिक होगा।
No comments:
Post a Comment