Breaking



Oct 21, 2024

पुलिस की एकतरफा कार्रवाई से बढ़ी नाराजगी, उच्चाधिकारियों से शिकायत



करनैलगंज /गोण्डा - करनैलगंज पुलिस की एकतरफा कार्रवाई से क्षेत्र में जन आक्रोश पनप रहा है,जिसे लेकर क्षेत्रवासियों द्वारा उच्चाधिकारियों से शिकायत की गई है। मामला करनैलगंज कोतवाली से जुड़ा है, जहां चौक घंटाघर पर हुई मारपीट मामले में पुलिस द्वारा एकतरफा कार्रवाई से क्षेत्र में जनाक्रोश बढ़ता जा रहा है। मामले को लेकर कुछ लोगों ने पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों से शिकायत कर न्याय की मांग उठाई है। मामला करनैलगंज कस्बे के चौक घंटाघर चौराहा स्थित सौरभ वस्त्रालय से जुड़ा है, जहां विगत 19 अक्टूबर को ई रिक्शा चालक द्वारा रिक्शा खड़ा करने पर उसके साथ दुकानदार द्वारा अभद्रता की गई जिसकी शिकायत पीड़ित ई रिक्शा चालक अंकुश सिंह द्वारा स्थानीय पुलिस को तहरीर देकर की गई, जिसमें सौरभ, छोटू और अंकित रस्तोगी पर गाली गलौज,मारने, पीटने और धमकी देने का आरोप है,लेकिन पुलिस ने पीड़ित की शिकायत को नजरंदाज कर रद्दी की टोकरी में डाल दिया। वहीं दूसरे दिन 20 अक्टूबर को सौरभ वस्त्रालय के आयुष रस्तोगी पुत्र संजीव रस्तोगी द्वारा पुलिस को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर अंकुश सहित आधा दर्जन से ज्यादा लोगों पर दूकान से बाहर खींचकर मारपीट, गाली गलौज तथा धमकी देने का आरोप लगाया और स्थानीय पुलिस पर दबाव बनाकर अपना मुकदमा दर्ज करा दिया गया। मामले में सीसीटीवी का वीडियो भी वायरल किया गया। मारपीट की घटना में किस पक्ष की कितनी गलती है यह तो जांच का विषय है,फिर आमजन मानस के दिमाग में यह सवाल मथ रहा है कि यदि 20 अक्टूबर की घटना का सीसीटीवी फुटेज संज्ञानित है तो आखिर 19 अक्टूबर को ई रिक्शा चालक के साथ हुई अभद्रता वाले सीसीटीवी फुटेज को संज्ञान में क्यों नहीं लिया गया और एक दिन पहले दिए गए प्रार्थना पत्र पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई। अब सवाल उठता है कि यदि कानून व्यवस्था दबाव और पहुंच वाले लोगों के आगे कमजोर साबित होगी तो सरकार की जीरो टॉलरेंस वाली मंशा कैसे फलीभूत हो पायेगी और अंकुश जैसे ई रिक्शा चालक को न्याय कैसे मिलेगा। कुछ भी हो कस्बे के चौक घंटाघर चौराहा स्थित सौरभ वस्त्रालय पर हुई घटना में पुलिस की एकतरफा कार्रवाई से आमजन में पुलिस की कार्यशैली से नाराजगी है । मामले में आमजन द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों से न्याय की मांग उठाई जा रही है। वहीं मामले में प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक का कहना है कि एक तरफ से एफआईआर दर्ज हुई है, दोनों तरफ से एफआईआर क्यों दर्ज होगी।

No comments: