करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत खजुरिया में मंगलवार की सुबह पुरानी व जमीनी रंजिश को लेकर दो युवको पर चाकुओं से हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया गया। जिसमें 26 वर्षीय मंशाराम अवस्थी की मौत हो गयी जबकि 28 वर्षीय बब्लू अवस्थी की हालत चिंताजनक बताई जा रही है, जिसे इलाज हेतु पहले जिला अस्पताल भेजा गया था लेकिन स्थिति बिगड़ते देख डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज हेतु लखनऊ मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया है। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु गोण्डा भेजा गया है। पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
मामले के निस्तारण में हुई लापरवाही, चली गई एक नवयुवक की जान
स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक खजुरिया के निदानपुरवा में भूमि विवाद रूप नारायन अवस्थी तथा ब्रह्मादीन कुरील के बीच भूमि लम्बे समय से चल रहा था। शिकायतें भी की जा रही थीं, फिर भी मामले में लापरवाही और अनदेखी के चलते समस्या का निस्तारण नहीं हो सका। अभी रविवार को आरोपी पक्ष द्वारा मृतक पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। यदि समय से कोई ठोस कार्यवाही हो जाती और मामला निपट जाता तो शायद इतनी बड़ी घटना से बचा जा सकता था।
एएसपी ने मौके पर पहुंच कर लिया जायजा
करनैलगंज क्षेत्र के खजुरिया गांव में हुई घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय, सीओ डॉ. उमेश्वर प्रभात सिंह तथा प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक के साथ मौके पर पहुंचे गए,उन्होंने गांव पहुंच कर बारीकी से पूछताक्ष की तथा मौके का निरीक्षण कर जरूरी निर्देश दिए। मामले में कोतवाल श्रीधर पाठक द्वारा बताया गया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा मुकदमे में नामजद ब्रह्मादीन, मुन्ना, सुरेश, मुकेश, बाबादीन, लक्ष्मी व सुंदरपति समेत 7 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
मृतक की मां ने लगाए पुलिस पर गंभीर आरोप
मृतक की मां राधा देवी का कहना है कि ब्रह्मादीन उनके बाग में जबरदस्ती रास्ता मांग रहे थे। पुलिस ने उनके बेटे पर रविवार को फर्जी मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी पहले भी कई मुकदमा दर्ज करा चुके हैं। लगातार उनके परिवार को प्रताड़ित किया जा रहा था, लेकिन पुलिस प्रशासन उनकी बातों को नहीं सुन रहा था।
वहीं एक नया मामला और सामने आया है। मृतक मंशाराम के बड़े भाई वीरेंद्र अवस्थी की अभी बीते दो महीने पहले तालाब में डूबकर मौत हो चुकी है। परिजन उसमें भी हत्या की आशंका जता रहे हैं।
No comments:
Post a Comment