Breaking






Oct 24, 2024

कर्नलगंज: स्टेशन परिसर में खड़ी रेलवे एजेंट की बाइक गायब, पुलिस को दी तहरीर

 



करनैलगंज/गोण्डा- बाइक चोर सक्रिय हो गए हैं, रेलवे स्टेशन परिसर में खड़ी बाइक पर चोरों ने हाथ साफ किया। पूरा मामला करनैलगंज कोतवाली अंतर्गत कस्बा चौकी क्षेत्र से जुड़ा है, जहां रेलवे स्टेशन परिसर में खड़ी स्टेशन टिकट ऐजेंट अतुल कुमार की बाइक चोरी हो गई। पुलिस को दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र में पीड़ित अतुल कुमार पुत्र रामफल द्वारा कहा गया है कि वह करनैलगंज रेलवे स्टेशन पर STBA (स्टेशन टिकट ऐजेंट) के पद पर कार्यरत है जिसकी ड्यूटी शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक है। कल शाम सात बजे वह अपनी बाईक YAMHA SZ-R UP32 HD 4101 जो काले और हरे रंग में थी, स्टेशन परिसर में खड़ी कर के टिकट रूम में अकर टिकट देने लगा। इसके बाद रात में 2:30 पर अवध एक्सप्रेस का टिकट देने के बाद में बाहर निकला तो देखा बाईक वहीं खड़ी थी। फिर वह अन्दर टिकट रूम में अ गया। और सुबह 5 बजे जब बाहर निकला तो देखा बाईक स्टेशन परिसर में नहीं थी। आस-पास काफी खोजा लेकिन बाइक नहीं दिखी। कस्बे के रेलवे स्टेशन जैसे महत्वपूर्ण स्थान से बाइक गायब होना पुलिस की सक्रियता रात्रि गश्त पर सवालिया निशान है । मामले चौकी प्रभारी सोम प्रताप सिंह के मोबाइल पर दो बार संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका फोन नहीं उठा।

No comments: