Breaking





















Oct 30, 2024

*दीपावली पर चार उपनिरीक्षकों को मिला बड़ा तोहफा, एसपी ने दी बधाई*।

  गोण्डा/ विनीत जायसवाल  पुलिस अधीक्षक गोंडा द्वारा जनपद में तैनात 03 पुलिस उप-निरीक्षकों 01. उ0नि0 शेषमणि पाण्डेय(थानाध्यक्ष इटियाथोक), 02. उ0नि0 दिनेश सिंह (थानाध्यक्ष परसपुर), 03. उ0नि0 लाल बिहारी  (थाना  AHTU), 04. उ0नि0 अरविन्द कुमार सिंह(व0उ0नि0 कटराबाजार) को निरीक्षक के पद पर पदोन्नति होने पर बैच (स्टार) लगाकर व मिष्ठान खिलाकर बधाई दी गयी तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाए दी गई । महोदय द्वारा उन्हे निर्देशित किया गया कि अपने नई जिम्मेदारीयों को भलिभाँति समझे तथा प्राथमिकाता के आधार पर जनता की जनसमस्याओं को सुने व उनके समस्याओं के त्वरित एवं गुणवक्तापूर्ण शत-प्रतिशत निस्तारण कराए। 

*इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री राधेश्याम राय व अन्य अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित  रहे।*

No comments: