Breaking





Oct 16, 2024

*बहराइच अपडेट- लापरवाही के आरोप में सीओ महसी निलंबित*।



बहराइच में इंटरनेट को गुरुवार तक के लिए बंद कर दिया गया है। पुलिस स्थानीय लोगों को आने-जाने से रोक नहीं रही है परंतु बाहरी वाहनों के आने जाने के दौरान आईडी चेक कर रही है। विद्यालयों को खोल दिया गया है परंतु छात्रों की संख्या नदारद है। महसी और हरदी तहसील के प्रभावित परिक्षेत्र के घरो में अधिकांशतः  महिलाएं हैं। इधर, सरकार ने क्षेत्राधिकारी महसी भूपेंद्र गौर को निंलंबित कर दिया है।

दूसरी तरफ हिंसा में मारे गए युवक राम गोपाल मिश्रा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को लेकर भी भांति -भांति के दावे किए जा रहे हैं। कुछ लोगों के अनुसार गोली मारने से पहले जमकर पिटाई की गई थी। शरीर में 25 छरें मिले थे। नाखून उखाड़ने के निशान भी मिले हैं।

 इस मामले में अब तक दो दर्जन लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है फरार लोगों को पुलिस सरगर्मी से तलाश रही है आस-पड़ोस के जिलों में भी छापेमारी की जा रही है।

No comments: