दीपावली पर्व के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन
भाईचारे के साथ मनाई आगामी पर्व :आलोक प्रसाद आईएएस
कैसरगंज बहराइच-आगामी पर दीपावली एवं छठ पूजा के मद्देनजर कोतवाली परिसर कैसरगंज में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता कर रहे इस आलोक प्रसाद ने की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कैसरगंज आलोक प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि आगामी पर्व दीपावली एवं छठ पूजा मे लोग बहुत ही शांति प्रिया तरीके से एवं आपसी भाईचारे के साथ सभी लोग मिलजुल कर त्योहार मनाएं लेकिन कोई भी व्यक्ति ऐसा कतई कम ना करें जिससे किसी की जान माल का नुकसान होने का खतरा पैदा हो कोई भी असंवैधानिक काम नहीं होना चाहिए हल्के-फुल्के गोला तमाशा का इस्तेमाल करना चाहिए ताकि हमारी जान माल के साथ-साथ हमारा वातावरण भी दूषित ना हो पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार सिंह ने कहा कि किसी भी अफवाहों पर आप लोग कतई ध्यान ना दें पुलिस व प्रशासन अफवाह फैलाने वाले दंगा फसाद कराने वाले लोगों पर पैनी नजर रख रही है माहौल को खराब करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी किसी भी दशा में दोषियों को बक्सा नहीं जाएगा इसलिए सभी लोग भाईचारे प्यार मोहब्बत के साथ दीपावली का पर्व अच्छे तरीके से मनाए इस मौके पर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी बकाउल्लाह साहब मौलाना खालिद साहब कौशलेंद्र प्रधान संदीप सिंह बिसेन ब्लॉक प्रमुख कैसरगंज इंस्पेक्टर राजनाथ सिंह शशिकांत यादव जूनियर इंजीनियर बिजली विभाग खंड विकास अधिकारी कैसरगंज आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment