Breaking





Oct 23, 2024

विकास खण्ड स्तरीय क्विज प्रतियोगिता बीआरसी गजाधरपुर पर की गई आयोजित

 विकास खण्ड स्तरीय क्विज प्रतियोगिता बीआरसी गजाधरपुर पर की गई आयोजित

फखरपुर,बहराइच। खण्ड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार के कुशल निर्देशन में बीआरसी केंद्र गजाधरपुर पर बुधवार को राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। मुख्य अतिथि के रूप में बीडीओ अजय कुमार सिंह व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रणवीर सिंह मुन्ना भैया, सीता राम पांडे मौजूद रहे। इस प्रतियोगिता में वैज्ञानिक एवं मानसिक सोच पर आधारित प्रश्नों की लिखित परीक्षा ली गई। प्रत्येक उच्च प्राथमिक विद्यालय स्तर पर चयनित 03-03 एवं कुल 120 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रथम चक्र में 25 सर्वश्रेष्ठ तथा दूसरे चक्र में साक्षात्कार के द्वारा 05 उत्कृष्ट धुरूप, अब्दुल रहीम, मुस्कान, विपिन शुक्ला और नीतू जायसवाल छात्र छात्राओं को जनपद स्तरीय क्विज प्रतियोगिता हेतु चयनित किया गया। बीईओ राकेश कुमार ने बताया कि बच्चों में विज्ञान एवं गणित जिज्ञासा आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने तथा वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने के उद्देश्य से ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता संपन्न हुई। सभी प्रतिभागी छात्र छात्राओं को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर एआरपी अरुण कुमार पांडेय, राजकिशोर सिंह, राम प्रह्लाद वर्मा व अशोक शर्मा एवं अरुण अवस्थी, इरशाद अहमद , इकबाल अहमद,आशीष सिंह, धीरेंद्र सिंह, शालहुद्दीन,बिलाल अंसारी,संतोष कुमार सिंह,राहुल सिंह,मनीष मिश्रा,सहित कई विज्ञान गणित के शिक्षक उपस्थित रहे।

No comments: