Breaking







Oct 24, 2024

विकास भवन में“सशक्त गाँव विकसित राष्ट्र" नामक परियोजना का शुभारंभ किया गया

 विकास भवन में“सशक्त गाँव विकसित राष्ट्र" नामक परियोजना का शुभारंभ किया गया

बहराइच-ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फार मदर एण्ड चाइल्ड व टकेड़ा के साझा प्रयास से जनपद बहराइच के विकास भवन सभागार में जिला अधिकारी महोदया के मार्गदर्शन में मुख्य विकास अधिकारी महोदय की अध्यक्षता व मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय की उपस्थिति में "सशक्त गाँव विकसित राष्ट्र" नामक परियोजना के शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे जनपद के 5 विकास खडों के 50 ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समितियों  का क्षमता वर्धन किया जाना है। भारत सरकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समितियों का गठन किया ताकि गाँव स्तर पर स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों और इसके सामाजिक निर्धारकों को संबोधित किया जा सके और विकेन्द्रीकरण स्वास्थ्य नियोजन की प्रक्रिया को गति मिल सके कार्यक्रम में बोलते हुए श्री मुकेश चंद्र,मुख्य विकास अधिकारी ने सभी प्रतिभागियों से आह्वान किया कि ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति को सशक्त कर हम लाभार्थी को स्वास्थ्य विभाग,बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग एवं पंचायतीराज विभाग के द्वारा दी जाने वाली अधिकाधिक सेवाओं एवं सुविधाओं को ग्राम स्तर पर पूर्ण प्रभावी रूप से लागू कराने में अपनी महती भूमिका अदा कर सकते है। उन्होंने सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को इस कार्यक्रम में अपने स्तर पर पूरा सहयोग प्रदान करने का निर्देश दिया। श्री मुरारी चंद्रा उपनिदेशक,ममता एच0 आई0 एम0 सी0 द्वारा सशक्त गाँव,विकसित राष्ट्र परियोजना के बारे विस्तृत प्रस्तुतीकरण किया गया जिसमे कार्यक्रम का उदेश्य रणनीति गतिविधियों तथा विभिन्न विभागों से अपेक्षित सहयोग पर चर्चा की गई मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 संजय कुमार ने इस बात पर जोर दिया की यह एक महत्वपूर्ण कदम है जिसके द्वारा अभी 5 विकासखंडों के 50 गांवों में ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति को सशक्त किया जा रहा है। तथा इस बात की अपेक्षा जताई की निकट भविष्य में इस कार्यक्रम को जनपद के सभी ब्लाकों में लागू किया जाना गाँव और जनपद व राष्ट्र के हित में होगा। कार्यक्रम का संचालन श्री बृजेश सिंह जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी ने किया। कार्यक्रम में ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति के सदस्यों हेतु प्रशिक्षण माड्यूल का विमोचन किया गया तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय ने सभी प्रतिभागियों को ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति  को सशक्त बनाने की दिशा में सहयोग हेतु सामूहिक शपथ दिलाई।  कार्यक्रम में श्री राज कपूर,जिला कार्यक्रम अधिकारी-आई0 सी0 डी0 एस0, डा0 पीयूष नायक,डॉ0 काजी नजमुद्दीन-सहायक निदेशक ममता एच0 आई0 एम0 सी0 उत्तरप्रदेश व उपरोक्त 5 ब्लाकों के प्रभारी चिकित्साधिकारी,खण्ड शिक्षा अधिकारी,खण्ड विकास अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, बी0सी0पी0एम0, सी0एच0ओ0, ए0 एन0 एम0,आशा, प्रधान,आंगनबाड़ी, नेहरू युवा केंद्र, रेड क्रॉस सोसाइटी व गैर सरकारी संगठनों जैसे पिरामल फाऊडेशन,ग्लोबल ग्रीन ग्रुप,सवेरा परियोजना के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया

No comments: