त्यौहारों पर शान्ति व्यवस्था के लिए थानावार नामित किये गये मजिस्ट्रेट
बहराइच । आसन्न धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा, मैयादूज एवं छठ पूजा इत्यादि त्योहारों को धार्मिक आयोजन हेतु शासन द्वारा निर्गत गाईडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए शान्ति एवं सौहादपूर्ण वातावरण में सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट मोनिका रानी द्वारा प्रत्येक थाना क्षेत्र के लिए 01-01 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा सेक्टर पुलिस अधिकारी की तैनाती की गयी है। सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर पुलिस अधिकारी सम्पूर्ण थानाक्षेत्र अन्तर्गत शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए उत्तरदायी होंगे। त्यौहारों के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट परिसर स्थित आपदा कार्यालय में स्थापित कन्ट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 05252-230132 है।जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के अनुसार थाना क्षेत्र कोतवाली नगर के लिए तहसीलदार सदर मो.न. 9454416038 व प्रभारी निरीक्षक को.नगर मो.नं. 9454402976, थाना कोतवाली देहात के लिए बीडीओ चित्तौरा मो.नं. 9454464810 व प्र.नि. को. देहात मो.नं. 9454402977, थाना दरगाह शरीफ के लिए नायब तहसीलदार सदर मो.न. 9984967016 व थानाध्यक्ष दरगाह शरीफ मो.नं. 9454402969, पयागपुर के लिए बीडीओ पयागपुर मो.नं. 9454464818 व थानाध्यक्ष पयागपुर मो.नं. 9454402982, रानीपुर के लिए नायब तहसीलदार सदर मो.नं. 7985685467 व रानीपुर थानाध्यक्ष मो.नं. 9454402984, विशेश्वरगंज के लिए बीडीओ विशेश्वरगंज मो.नं. 9454464817 व विशेश्वरगंज थानाध्यक्ष मो.नं. 9454402988, रिसिया के लिए बीडीओ रिसिया मो.नं. 9454464809 व थानाध्यक्ष रिसिया मो.नं. 9454402985, कैसरगंज के लिए बीडीओ कैसरगंज मो.नं. 9454464815 व कैसरगंज थानाध्यक्ष मो.नं. 9454402974, जरवल रोड के लिए बीडीओ जरवल मो.नं. 9454464816 व जरवल थानाध्यक्ष मो.नं. 9454402973, फखरपुर के लिए बीडीओ फखरपुर मो.नं 9454464813 व फखरपुर थानाध्यक्ष मो.नं. 9454402970 तथा थाना क्षेत्र हुजूरपुर के लिए बीडीओ हुज़ूरपुर मो.न. 9454464814 व थानाध्यक्ष हुजूरपुर मो.न. 9454402972 को क्रमशः सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस अधिकारी नियुक्त किया गया है।इसी प्रकार थाना कोतवाली नानपारा के लिए बीडीओ बलहा मो.न. 9454464807 व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नानपारा मो.न. 9454402980, मोतीपुर के लिए तहसीलदार मिहींपुरवा मो.न. 9454416045 व थानाध्यक्ष मोतीपुर मो.न. 9454402978, रूपईडीहा के लिए तहसीलदार नानपारा मो.न. 9454416039 व थानाध्यक्ष रूपईडीहा मो.न. 9454402986, मूर्तिहा के लिए बीडीओ मिहींपुरवा 9454464805 व प्र.नि. कोतवाली मुर्तिहा मो.न. 9454402979, सुजौली के लिए नायब तहसीलदार. मिहींपुरवा मो.न. 9451934605 व थानाध्यक्ष सुजौली मो.न. 9454402987, नवाबगंज के लिए बीडीओ नवाबगंज मो.न. 9454464806 व थाना नवाबगंज मो.न. 9454402981, बौण्डी के लिए प्रभारी तहसीलदार महसी मो.न. 9454416041 व थानाध्यक्ष बौण्डी मो.न. 9454402968, खैरीघाट के लिए बीडीओ शिवपुर मो.न. 9454464808 व थानाध्यक्ष खैरीघाट मो.न. 9454402975, हरदी के लिए बीडीओ महसी मो.न. 9454464811 व थानाध्यक्ष हरदी मो.न. 9454402971, रामगॉव के लिए नायब तहसीलदार महसी मो.न. 9452473633 व थानाध्यक्ष रामगॉव मो.न. 9454402983 तथा थाना क्षेत्र मटेरा के लिए नायब तहसीलदार नानपारा मो.न. 9454345300 व थानाध्यक्ष मटेरा मो.न. 9454404987 को क्रमशः सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस अधिकारी नियुक्त किया गया है।डीएम द्वारा शहरी क्षेत्र के लिए नगर मजिस्ट्रेट तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेट को सह जोनल मजिस्ट्रेट नामित करते हुए निर्देशित किया गया है कि शान्ति व्यवस्था के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी व जोनल मजिस्ट्रेट से समन्वय बनाये रखेंगे। एसडीएम व सीओ को निर्देश दिया गया है कि तहसील क्षेत्रान्तर्गत समस्त थानो के त्योहार रजिस्टर का भी भली-भाँति अवलोकन कर लें, यदि पूर्व में किसी स्थान पर विवाद हुआ है तो स्वयं स्थल व रूट का स्थलीय निरीक्षण कर लें। ऐसे व्यक्ति जिनके द्वारा विवाद किया जाना संज्ञान में आता है तो उनके विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र से सम्बन्धित शान्ति-व्यवस्था की सूचना नगर मजिस्ट्रेट/सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेट तथा कन्ट्रोल रूम के दूरभाष संख्या-05252-230132 को उपलब्ध कराते रहेंगें।
No comments:
Post a Comment