करनैलगंज/गोण्डा - सड़क मरमत की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए विभाग द्वारा मरम्मत कार्य कराने का भरोसा दिलाया गया है। मामला ब्लाक हलधरमऊ अंतर्गत ग्राम पंचायत नगवा कलां के पांडेय पुरवा संपर्क मार्ग से जुड़ा है, जहां गांव निवासी लक्ष्मी शंकर तिवारी द्वारा की गई शिकायत में कहा गया है कि वर्ष 2012-13 में बनी थी उक्त सड़क लोकनिर्माण विभाग खण्ड दो गोंडा के अंतर्गत आती है, लगभग सालभर से इस सड़क में कई जगह बड़े बड़े गड्ढे है, साथ ही जंगल और भीषण झाड़ियों से यह मार्ग अवरुद्ध सा हो गया है जिसके फलस्वरूप सड़क पर चलना फिरना मुश्किल हो गया है, बरसात का सीजन होने के कारण यहाँ जंगली जानवरों का भी खतरा बना रहता है, सड़क के किनारे पर प्राइमरी स्कूल है, साथ कर्नलगंज बाजार को हर रोज लगभग एक हज़ार से अधिक छोटे छोटे बच्चे पढ़ने जाते हैं, ऐसी परिस्थिति में किसी भी समय अनहोनी की आशंका हमेशा बनी रहती है। मामले की गई शिकायत को संज्ञान में लेते हुए विभाग ने मरम्मत का भरोसा दिलाया है।
Oct 26, 2024
सड़क निर्माण की शिकायत को विभाग ने लिया
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment