Breaking








Sep 16, 2024

धूमधाम से मनाया गया बारह रबी उल अव्वल का पर्व

 भाई चारा प्यार मोहब्बत का संदेश देता है रबी उल अव्वल का पर्व : नेता क्रांति कुमार सिंह

कैसरगंज बहराइच/जश्ने ईद मिलादुन्नबी यानी 12 रबी उल अव्वल का पर्व बहुत ही धूमधाम व शांत प्रिया तरीके से मनाया गया कैसरगंज के  तमाम गांवो  के लोग आकर बस स्टॉप कैसरगंज पर जमा होते हैं उसके बाद जुलूस का कारवां महमूद शाह बाबा की मजार तक जाता है फिर वहीं से कुछ लोग जरवल कस्बा के जानिब रवाना हो जाते हैं ईद मिलादुन्नबी के मुकद्दस मौके पर कई किलोमीटरो का जुलूस बहुत ही शांति पूर्वक व धूमधाम तरीके से मनाया गया इस मौके पर कैसरगंज पुलिस का बहुत योगदान रहा पुलिस बल चप्पे चप्पे पर मौजूद रही लोकतंत्र रक्षक सेनानी नेता क्रांति कुमार सिंह को ऐनी गांव के कमेटी के लोगों ने बस स्टॉप पर नेताजी को सम्मानित किया पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार सिंह को व कोतवाल राजनाथ सिंह को सम्मानित किया पत्रकार व समाजसेवी ठाकुर बृजेश सिंह राठौर को सय्युब अली नगर पंचायत अध्यक्ष युसूफ अली ने भी सम्मानित किया है इस मुकद्दस मौके पर अंजुमन कमेटी के अध्यक्ष व मदरसा नूरिया के प्रबंधक समसुद्दीन बरकाती सय्युंब अली सोनू नगर पंचायत अध्यक्ष कैसरगंज  मौलाना खालिद  रिजवान मेडिकल स्टोर वा आदि सम्मानित नागरिक गढ़ मौजूद रहे।

No comments: