Breaking





Sep 10, 2024

ग्रामवासियों की जन जागरूकता के लिए संचालित किया जा रहा है जन संवाद अभियान

 ग्रामवासियों की जन जागरूकता के लिए संचालित किया जा रहा है जन संवाद अभियान

बहराइच । मानव-वन्य जीव संघर्ष की बढ़ती संख्या व अन्य कारणों से वन्य जीवों के आबादी क्षेत्रों में जाने की घटनाओं में हो रही बढ़ोत्तरी के दृष्टिगत् कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के वनक्षेत्र से लगे ग्रामीण इलाकों में जन सामान्य से समन्वय स्थापित कर उन्हें जागरूक किये जाने विषयक ‘‘जन संवाद अभियान कार्यक्रम‘‘ के अन्तर्गत आज दिनांक 10.09.2024 को मोतीपुर रेंज के खड़िया व मुर्तिहा रेंज के सेमरीघटही, गोलहना, सलारपुर,  घुमनाभारू एवं निशानगाड़ा रेंज के रमपुरवा गांवों में ग्राम प्रधान व ग्रामीणों की उपस्थिति में वन अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा गोष्ठी का आयोजन कर वन्य जीवों के हमले से बचाव हेतु सुझाव दिया गया कि कृषि कार्य हेतु कृषक समूह में खेतों में जाएं तथा छोटे बच्चों को साथ न ले जाएं। सूर्यास्त के बाद कृषि कार्य हेतु खेतों में न जाएं। शौंच आदि के लिए शौचालय का प्रयोग करें, खुले में शौच न जाएं। घर के बाहर खुले में न सोयें। छोटे बच्चों को सूर्यास्त के पश्चात् खुले में खेलने न दें। वन्य जीव देखे जाने पर स्थानीय वन चौकी, रेंज कार्यालय एवं पुलिस को सूचना दें।

             

No comments: