Breaking





Jul 12, 2024

आनलाइन उपस्थिति के विरोध में संकुल शिक्षकों का इस्तीफा

 फखरपुर व महसी के संकुल शिक्षकों ने दिया सामूहिक इस्तीफा

बहराइच। बेसिक शिक्षकों की आनलाइन हाजिरी का फरमान सरकार द्वारा जारी किए जाने के बाद शिक्षक इसे मानने को तैयार नहीं है और वे विरोध पर उतारू है। जिसके चलते काली पट्टी बांधकर विरोध जता रहे है। शिक्षकों का सामूहिक बष्किार पांचवे दिन भी जारी रहा। सरकार के निर्णय के विरोध में फखरपुर व महसी के संकुल शिक्षकों ने संकुल पद से इस्तीफा दे दिया है। शिक्षकों का कहना है कि अब वे केवल शिक्षण कार्य ही करेगे। शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के संयोजक व जूनियर शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष विद्या विलास पाठक का कहना है कि विभाग द्वारा दबाब बनाया जा रहा है। बावजूद इसके शिक्षक अपनी मांगों पर अडे हुए है। वहीं फखरपुर के संकुल शिक्षकों का कहना है कि सरकार जबरदस्ती आनलाइन उपस्थिति व डिजिटिलाइजेसन शिक्षकों पर थोप रही है। जिसका हम सभी विरोध करते है। इस दौरान संकुल शिक्षक प्रदीप तिवारी, इरशाद अहमद, मनोज गुप्ता, बाबूलाल मौर्या, यादवेन्द्र यादव, मिथलेश मिश्र, रजन सिंह, विवेक सिंह, अरूण अवस्थी, शास्वत कलहंस सहित अन्य संकुल शिक्षक उपस्थित रहे।

No comments: