Breaking





Jul 12, 2024

जल संरक्षण का करो प्रयास, जल ही है जीवन की आस’ के थीम पर आयोजित होगा भू-जल सप्ताह

 जल संरक्षण का करो प्रयास, जल ही है जीवन की आस’ के थीम पर आयोजित होगा भू-जल सप्ताह

बहराइच। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि शासन द्वारा भूजल जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के उद्देश्य से 16 से 22 जुलाई तक भूजल सप्ताह आयोजित किये जाने के निर्देश दिये गये है। इस वर्ष सप्ताह के आयोजन का मुख्य विचार बिन्दु ‘जल संरक्षण का करो प्रयास, जल ही है जीवन की आस’ रखा गया है। उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग माध्यमिक शिक्षा विभाग उच्चतर शिक्षा विभाग प्राविधिक शिक्षा विभाग एवं अन्य राजकीय शिक्षण संस्थानों को निर्देश दिये है कि अधिनस्थ स्कूलो, कालेजों, विश्वविद्यालयों, शैक्षिक संस्थानों में भव्यता के साथ भू-जल सप्ताह का आयोजन कराये। शहरी क्षेत्रों में आवास एवं शहरी नियोजन विभाग को निर्देश दिये गये है कि अपने अधीनस्थ प्राधिकरणों उ.प्र. आवास विकास परिषद आदि के माध्यम से भूज-जल सप्ताह अवधि में व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जन जागरूकता हेतु पोस्टर्स, बैनर्स, होर्डिंग आदि का प्रदर्शन कराये। डीएम मोनिका रानी ने सभी सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिया है कि शासन की मंशानुरूप ‘‘भूजल सप्ताह’’ के सफल आयोजन हेतु विस्तृत एवं प्रभावी कार्ययोजना तैयार कर फोटोग्राफ्स सहित नोडल अधिकारी/सहा.अभि., लघु सिंचाई, बहराइच के माध्यम से जिलाधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

No comments: