Breaking





Jul 17, 2024

शिवम अवस्थी ने पास की एफएमजी परीक्षा

 शिवम अवस्थी ने पास की एफएमजी परीक्षा

फखरपुर, बहराइच। फखरपुर क्षेत्र के गंगापुर हैबतपुर निवासी शुभम अवस्थी ने एफएमजी परीक्षा पास कर एमबीबीएस की डिग्री हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। शुभम अवस्थी ने बताया कि कक्षा एक से इंटर तक की शिक्षा संतपथिक से पास कर एमबीबीएस चिकित्सक की पढाई करने विदेश चले गये थे। विदेश मे पढाई कर भारत आये तो यहां भारत में चिकित्सा शिक्षा पास करने के लिए दिल्ली मे डेम्स कोचिंग एफएमजी परीक्षा दिया। परीक्षा पास करने के लिए 150 नम्बर जरुरी था। मंगलवार को रिजल्ट आया तो मुझे 165 नम्बर मिले। जिसके बाद एमबीबीएस चिकित्सक की डिग्री हासिल की। शुभम के पिता शिवाकर अवस्थी पेशे से किसान व माता गीता अवस्थी फखरपुर सीएचसी मे एनम के पद पर कार्य कर रही हैं। शुभम ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया। उन्होंने कहा कि सभी ने बहुत बडा सहयोग किया जो इस मुकाम पर पहुंचाया। अब लोंगों के सेवा के साथ एक अच्छा चिकित्सक बनना चाहता हूं।

No comments: