Breaking





Jul 17, 2024

"धूप है तो पिघल थोड़ी जायेंगे" , नवागत जिलाधिकारी ने अधिकारियों की लगाई क्लास।



जनपद देवरिया की नवागत जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने कल मंगलवार को रुद्रपुर के पिंडरा घाट पुल का निरीक्षण किया था।इस दौरान सेतु निर्माण में लापरवाही को लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। इस बीच, अपर जिलाधिकारी ने तेज धूप का हवाला देकर उनसे बार-बार बैठकर बात करने का आग्रह करने लगे , तो जिलाधिकारी महोदया ने कहा- अरे यार धूप ही तो है, रुको पिघल थोड़ी जाएंगे...' डीएम साहिबा का ये अंदाज देखकर एक क्षण के लिए तो अधिकारी भी सकपका गए। अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है।
पुल का पिलर धंसने से करीब डेढ़ सौ गांवों के निवासियो के आवागमन में समस्या हो सकती है जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी तरह से इस समस्या को दूर करके आवागमन को बाधित ना होने दिया जाये । गौरतलब है कि दिव्या मित्तल‌ गोंडा जनपद की मुख्य विकास अधिकारी एवं बस्ती की जिलाधिकारी भी रह चुकी है ।

No comments: