Breaking





Jul 14, 2024

राष्ट्र जागरण हमारा धर्म है - जगदीश मित्तल

 


करनैलगंज/ गोण्डा - राष्ट्र जागरण हमारा धर्म है,राष्ट्र प्रेम, राष्ट्रीय एकता व मानवता का प्रसार होना चाहिए. साहित्यकार अच्छे साहित्य का सृजन  करें. जो शब्दों से ही नहीं, व्यवहार में दिखाई देना चाहिए. यह उद्गार राष्ट्रीय कवि संगम की जनपद गोंडा की इकाई के तत्वावधान में आयोजित 'समन्वय मिलन एवं काव्य संध्या में मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश मित्तल जी ने व्यक्त किए। गणेश तिवारी 'नेश' व अब्दुल गफ्फार ठेकेदार के सरंक्षण में यह कार्यक्रम  चित्रगुप्त इंटर कॉलेज करनैलगंज में आयोजित हुआ. अवधेश सिंह 'अवधेश' को जिला उपाध्यक्ष और अजयकुमार पाण्डेय को जिला मंत्री का दायित्व सौंपा गया. अवधेश सिंह 'अवधेश' की वाणी वंदना से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ. संस्था के क्षेत्रीय अध्यक्ष शिवकुमार 'व्यास', प्रांतीय अध्यक्ष अजय प्रधान जी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे जबकि प्रांतीय मंत्री रवि रुद्रांश ने कार्यक्रम का कुशल संचालन किया. जिलाध्यक्ष कृष्णकुमार सिंह 'दीप' ने अतिथिगण का स्वागत किया और उपाध्यक्ष व संयोजक अवधराज वर्मा 'करुण' ने आभार व्यक्त किया. काव्य संध्या में वरिष्ठ साहित्यकार गणेश तिवारी 'नेश', उस्ताद शायर मुजीब सिद्दीकी के साथ शिवकुमार व्यास, अजय प्रधान, रामकृष्ण लाल श्रीवास्तव, हजारीलाल निषाद, रामकुमार मिश्र 'कुमार', के. के. सिंह 'दीप', याकूब सिद्दीकी 'अज्म' गोंडवी,  संतराम सिंह 'संत', विजयकुमार सिंह, कौसर सलमानी, वीरेन्द्र तिवारी 'बेतुक', अवधेश सिंह 'अवधेश', रवि रुद्रांश, अजय श्रीवास्तव, अवधराज वर्मा 'करुण', अजय पाण्डेय,  निजाम अंसारी, इमरान मसऊदी, अमृतेश्वर पाठक और छात्रायें प्रिया रावत और रोशनजहाँ ने काव्य पाठ किया. कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक वी के श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य के श्रीवास्तव के अतिरिक्त वरिष्ठ शिक्षक प्रवेश मिश्र, भास्कर दूबे,रवि सिंह, प्रदीप श्रीवास्तव, अमरेन्द्र वर्मा और नगर के अन्य संभ्रांत नागरिक हरीश शुक्ल, विपिन शुक्ल,  पत्रकार पवन देव सिंह व छात्र/ छात्रायें उपस्थित रहे. मुख्य अतिथि  के उद्बोधन व मार्गदर्शन के बाद अब्दुल गफ्फार ठेकेदार के सम्बोधन से कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

No comments: