Breaking





Jul 17, 2024

मण्डल रेल प्रबंधक से मिले भाजपा नेता पंकज श्रीवास्तव

 


गोण्डा - पूर्वोत्तर रेलवे क्षेत्रीय परामर्शदात्री समिति के सदस्य पंकज कुमार श्रीवास्तव ने मण्डल रेल प्रबन्धक से मिलकर जनसमस्याओं के निराकरण हेतु अवगत कराया ।जेड0आर0यू0सी0सी0 सदस्य पंकज कुमार श्रीवास्तव ने मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार से लखनऊ कार्यालय में मिलकर गोरखपुर से नई दिल्ली वाया गोण्डा तक आवागमन हेतु वंदेभारत एवं राजधानी सुपरफास्ट ट्रेन का संचालन, कोरोना काल से बन्द गोण्डा से लखनऊ तक पैसेन्जर सवारी गाड़ी की शुरूआत किये जाने, मनकापुर से अयोध्या धाम तक आने-जाने वाली पैसेन्जर सवारी गाड़ी का संचालन गोण्डा तक किये जाने, प्रायः बंद एक्सलेटर (स्वचलित सीढ़ी) एवं लिफ्ट चलाये जाने, गोण्डा में निर्माणाधीन मेमो/पैसेन्जर सवारी गाड़ी हेतु प्लेटफार्म एवं वाशिंग पिट लाइन के निर्माण को पूर्ण कराने सहित गोण्डा जंक्शन लोको शेड में अनियमितता एवं भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाते हुए असामाजिक तत्वों एवं बाहरी ठेकेदारों के आवागमन पर रोक लगाये जाने, रेलवे लोको शेड में विगत कई वर्षाें से कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्थानान्तरित किये जाने, पुराने पिट को तोड़कर इलेक्ट्रिक शेड के हिसाब से नई पिट बनाये जाने, रेलवे लोको शेड में सीनियर सेक्शन इंजीनियर, अवर अभियन्ता एवं पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षित किये जाने एवं उनके द्वारा कर्मचारियों पर दबाव एवं शोषण रोके जाने, विगत दिनों गोण्डा लोको शेड में जल भराव से उतरे करेन्ट के चपेट में आने से रेल कर्मी की जान चली गयी सम्पूर्ण प्रकरण की मण्डलीय स्तरीय जांच कराये जाने, गोण्डा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर बुजुर्गाें, दिव्यांगों की सुविधा हेतु बैट्री चलित रिक्शा संचालित किये जाने समेत कई बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। 

भाजपा नेता पंकज कुमार श्रीवास्तव के साथ उमेश श्रीवास्तव, महेन्द्र कुमार, राजेश श्रीवास्तव, दानिश, देवेन्द्र गुप्ता, संजय कुमार, सुनील, अजय, रमन, जुगनू जायसवाल समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे। मण्डल रेल प्रबन्धक द्वारा उपरोक्त समस्याओं के निराकरण के सम्बन्ध में आश्वस्त किया गया।

No comments: