Breaking








Jul 25, 2024

अच्छे उत्पादन का आधार है गन्ना बंधाई , बढ़वार के अनुसार माह जुलाई , अगस्त , सितम्बर में तीन बंधाई जरूर करे किसान

 अच्छे उत्पादन का आधार है गन्ना बंधाई , बढ़वार के अनुसार माह जुलाई , अगस्त , सितम्बर में तीन बंधाई जरूर करे किसान  

फखरपुर बहराइच पारले चीनी मिल, इस समय गन्ने के ऑटम प्लाट एवं पौधे के  अच्छे प्लाट जिनकी बढ़वार काफी अच्छी हो गई है , ऐसे सभी प्लाटो की गन्ना बंधाई सुनिश्चित करे ! बंधाई करने से उपज अधिक मिलती है , अच्छी गुणवत्ता का बीज प्राप्त होता है , गन्ना कटाई - छिलाई में आसानी रहती है , प्रति एकड़ शुद्ध मुनाफा में बढ़ोतरी होती है ! बंधाई बढ़वार के अनुसार करे जैसे - जब गन्ने की बढ़वार 5 -6 फ़ीट हो जाये तो सिंगल  लाइन में जमीन से 3 फ़ीट की ऊंचाई पर पहली बंधाई करे  ! दूसरी बंधाई जब गन्ने की बढ़वार 7 से 8 फ़ीट  हो जाये तब करे , पहली बंधाई के 1 -1. 5 फ़ीट ऊपर से उसी लाइन में करे , तीसरी बंधाई जब गन्ने की बढ़वार 9 -10 फ़ीट हो जाये तो दोनों लाइन के थानों को एक साथ कैंचीनुमा बांध दे ! इससे गन्ना बिल्कुल नहीं गिरेगा  ! साथ इस समय मिल क्षेत्र में सर्वे सट्टा प्रदर्शन का कार्य भी चल रहा है सभी किसान अपना सर्वे क्षेत्रफल, प्रजाति, पेड़ी -पौधा - ऑटम , मोबाइल नंबर , आधार नंबर अच्छी प्रकार देख ले और यदि कोई कमी है तो संशोधित करा ले  !जिससे आगामी पेराई सत्र में कोई दिक्कत आपूर्ति करने में ना आये ! ऐसे किसान जिनका सर्वे हुआ है लेकिन समिति सदस्य नहीं है सदस्य जरूर बन जाये और रसीद प्राप्त कर ले  ! इन सभी बातो की चर्चा पारले के एसोसिएट मुख्य गन्ना प्रबंधक संजीव राठी द्वारा खैरा बाजार, चंदनापुर , मरौचा में उपस्थित किसानों से मीटिंग के समय की गई ! इस अवसर पर काफी संख्या में किसान एवं पारले के अन्य अधिकारी गण अखंड , अमर , नीरज , रमेश , गिरजेश , दिनेश उपस्थित रहे ।

No comments: