Breaking





Jul 29, 2024

शिक्षा सप्ताह के अंतिम दिन में सामुदायिक भागीदारी दिवस का हुआ आयोजन

 शिक्षा सप्ताह के अंतिम दिन में सामुदायिक भागीदारी दिवस का हुआ आयोजन 

फखरपुर(बहराइच): महानिदेशक स्कूली शिक्षा के आदेश के क्रम में 22 से 29 जुलाई तक सभी परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी अनुराग कुमार मिश्र ने बताया कि यह शिक्षा सप्ताह, राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के चौथी वर्षगांठ के रूप में मनाया गया। शिक्षा सप्ताह का अंतिम दिवस 28 जुलाई को सामुदायिक भागीदारी दिवस के रूप में मनाना था लेकिन रविवार के कारण स्कूल बंद थे। इसलिए सोमवार, 29 जुलाई को सामुदायिक भागीदारी दिवस का आयोजन विकास खंड के सभी परिषदीय विद्यालयों में किया गया। सप्ताहभर चलने वाला यह कार्यक्रम शिक्षा में सहयोग को बढ़ावा देने तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर प्रकाश डालने पर केंद्रित रहा। शिक्षा सप्ताह के अंतिम दिवस को सामुदायिक भागीदारी के रूप में मनाते हुए ग्रामीणों, पूर्व छात्रों और संभ्रांत व्यक्तियों ने अपने ज्ञान को विद्यालयों में साझा किया। शिक्षा चौपाल के माध्यम से भी छात्र छात्राओं को ज्ञान बाँटा गया तथा समुदाय को विद्या अंजलि कार्यक्रम के बारे में जागरूक किया गया।

No comments: