Breaking





Jul 12, 2024

बाढ़ को लेकर वायरल वीडियो का जिला प्रशासन ने किया खंडन, जानिए पूरा मामला




गोण्डा - बाढ़ को लेकर ब्यौदा माझा में वायरल वीडियो का जिला प्रशासन ने खंडन किया है, जिसमें बताया गया है कि विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ग्राम ब्यौदामाझा तहसील तरबगंज जनपद गोण्डा का एक वीडियो वायरल हो रहा है,  जिसमें कुछ व्यक्ति जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल आपूर्ति के लिए संचालित परियोजना कार्य के लिए रखे गए पाइप को पानी से बाहर निकल रहे हैं। वायरल वीडियो के संबंध में कुछ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर यह दावा किया जा रहा है कि ग्रामीणों द्वारा बाढ़ से बचने के लिए जल जीवन मिशन के पाइप का सहारा लिया जा रहा है। 
वायरल वीडियो के संबंध में जिलाधिकारी ने संज्ञान लेकर जांच कराई जिसके सम्बन्ध में बहादुरपुर के लेखपाल श्री जितेंद्र कुमार पाल द्वारा जिलाधिकारी को प्रेषित की गई। रिपोर्ट में बताया गया है कि वायरल वीडियो में  किसी भी ग्रामीण द्वारा बाढ़ क्षेत्र से सुरक्षित निकलने के लिए जल जीवन मिशन के कार्य के लिए लाये गये पाइप का प्रयोग नहीं किया गया है। घाघरा नदी में जल स्तर बढ़ जाने के कारण ग्राम सभा में हुए जल भराव की स्थिति बनी है। जल जीवन मिशन कार्य के लिए आए हुए पाइप बह न जाए इसलिए एलएनटी कंपनी के द्वारा लगाए गए कर्मियों के द्वारा पाइप सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा रहा है। तहसील प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को बाढ़ क्षेत्र से बाहर निकालने के लिए नाव की व्यवस्था की गई है। अतः वायरल वीडियो के संबंध में किया जा रहा दावा कि “ग्रामीणों द्वारा बाढ़ से  बचने के लिए लिये जल जीवन मिशन के पाइप का सहारा लिया रहा है भ्रामक है। 


 

No comments: