Breaking





Jul 18, 2024

गोण्डा ट्रेन हादसा: मां वाराही न्यूज पर ताजा अपडेट, घायलों हेतु लगी कई एंबुलेंस,जारी किया गया हेल्प लाइन नंबर

गोण्डा - गोंडा ट्रेन हादसे  2 यात्रियों की मौत की खबर सामने आ रही है, दुर्घटना के बाद 2 ट्रनों का रूट बदल दिया गया है।
 ट्रेन हादसे के बाद इन ट्रेनों का रुट डाइवर्जन किया गया है,15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस का रूट बदला गया,मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी रूट से कटिहार एक्सप्रेस जायेगी। 15653 गुवाहाटी- कटरा एक्सप्रेस का भी मार्ग परिवर्तन हुआ,मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते से होकर कटरा एक्सप्रेस जायेगी । ट्रेन हादसे में राहत बचाव कार्य जारी है। एंबुलेंस को मौके पर भेजने के लिए आदेश दिए गए है और डॉक्टर की टीम घायलों का इलाज कर रही है। गंभीर घायलों को अस्पताल में किया शिफ्ट किया जा रहा है।


एनडीआरएफ टीम रवाना
लखनऊ-बलरामपुर से NDRF की एक-एक टीम रवाना हो चुकी है।ट्रेन हादसे में राहत बचाव कार्यों में 5 एंबुलेंस लगाई गई है और एंबुलेंस को मौके पर भेजने के लिए आदेश दिए गए हैं। मौके पर डॉक्टर की टीम घायलो के इलाज में जुटी हुई है।


जारी किया गया हेल्प लाइन नंबर 

गोण्डा : 8957400965
लखनऊ : 8957409292
सीवान : 9026624251
छपरा : 8303979217
देवरिया : 8303098950

No comments: