Breaking





Jul 13, 2024

राष्ट्रीय लोक अदालत में 144171 वादों का हुआ निस्तारण सेटेलमेन्ट की कुल धनराशि रही रू. 11 करोड़ 76 लाख 42 हज़ार 200

 राष्ट्रीय लोक अदालत में 144171 वादों का हुआ निस्तारण

सेटेलमेन्ट की कुल धनराशि रही रू. 11 करोड़ 76 लाख 42 हज़ार 200

बहराइच । मा. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं मा. उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश उत्कर्ष चतुर्वेदी के कुशल नेतृत्व में जनपद बहराइच में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 144171 वादों का निस्तारण किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में सेटेलमेन्ट की कुल धनराशि रू 11 करोड़ 76 लाख 42 हज़ार 200 रही।राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला न्यायालय द्वारा 8016 वादों, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, बहराइच संजय कुमार की अध्यक्षता में पारिवारिक मामलों के 27 वादों, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, बहराइच के पीठासीन अधिकारी संजीव कुमार त्यागी द्वारा 48 वादों, जिला उपभोक्ता प्रतितोष आयोग, बहराइच के अध्यक्ष सुरेश चन्द्र भारती द्वारा 13 वादों, बैंक रिकवरी के 510 मामलों तथा राजस्व के 135557 वादों का निस्तारण किया गया।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के सचिव विराट शिरोमणि द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर न्यायालय परिसर में जगह-जगह पर हेल्पडेस्क बनाये गये। हेल्पडेस्क पर पराविधिक स्वयं सेवकों द्वारा न्यायालय में उपस्थित वादकारियों को आवश्यक सहायता प्रदान की गयी। राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी, बहराइच के द्वारा जनपद न्यायालय, बहराइच के परिसर में मेडिकल कैम्प आयोजित कर वादकारीगण, अधिवक्तागण एवं कर्मचारीगण के स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण कर दवा एवं पात्र व्यक्तियों को चश्मे वितरित किये गये। सचिव श्री शिरोमणि ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर न्यायालय परिसर में प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच की मौजूदगी में जनपद न्यायाधीश उत्कर्ष चतुर्वेदी, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, बहराइच संजय कुमार, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पवन कुमार शर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट शिवेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा पौधरोपण किया गया। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत को अत्यधिक सफल बनाने हेतु समस्त पीठासीन अधिकारियों, पुलिस व प्रशासन, अधिवक्तागण, बैंक अधिकारियों, कर्मचारियों एवं वादकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गय।

                      

No comments: