Breaking





Jul 28, 2024

पकड़े गए 02 बिजली मोटर चोर,कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद



    गोण्डा/उमरीबेगमगंज–वादी धनीराम पुत्र हरीराम निवासी ग्राम इस्माइलपुर टेपरहनपुरवा मौजा इस्माइलपुर थाना उमरीबेगमगंज द्वारा थाना उमरीबेगमगंज पर सूचना दिये कि दिनांक 25/26.07.2024 की रात्रि खेत से बिजली का मोटर अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया है, तहरीर के आधार पर थाना उमरीबेगमगंज में मु0अ0सं0- 229/24, धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी व चोरी गई बिजली की मोटर बरामदगी हेतु टीमों का गठन किया गया। आज दिनांक 28.07.2024 को थाना उमरीबेगमगंज पुलिस टीम द्वारा प्रकाश में आये 02 आरोपी अभियुक्तों- 01. लल्लू उर्फ मोटू, 02. सोनू को ग्राम वैश्यपुरवा मोड़ के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 01 अदद सिचाई करने वाली बिजली का मोटर व घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोटरसाइकिल बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना उमरीबेगमगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्तगण

01. लल्लू उर्फ मोटू पुत्र गया प्रसाद गौतम निवासी सुखमनपुरवा मौजा ऐली परसौली थाना उमरीबेगमगंज जनपद गोण्डा।

02. सोनू पुत्र विजय पाल पासी निवासी ग्राम दलेल नगर मौजा सेमरीकला थाना उमरीबेगमगंज जनपद गोण्डा।

अनावरित अभियोग

01. मु0अ0सं0- 229/24, धारा 303(2), 317(2) बी0एन0एस0, थाना उमरीबेगमगंज, जनपद- गोण्डा

बरामदगी

01. 01 अदद सिंचाई करने वाली बिजली के मोटर (चोरी की)

02. घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद।

गिरफ्तार कर्ता टीम

01. उ0नि0 अवधेश यादव

02. उ0नि0 बृजेश यादव

03. हे0का0 रामप्रीत यादव

04. का0 सूरज कुमार



No comments: