Breaking








Jun 9, 2024

युवक की मौत के बाद कोतवाली नगर पुलिस का जागा जमीर, दो हमलावर गिरफ्तार

 युवक की मौत के बाद कोतवाली नगर पुलिस का जागा जमीर, दो हमलावर गिरफ्तार

पान खाने के दौरान हुए विवाद में दुकानदार ने लोहे की राड से किया था हमला

इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में घायल की हुई थी मौत

बहराइच। पान खाने के दौरान पैसों को लेकर हुई कहासुनी के बाद राड से किए गए हमले में घायल हुए व्यक्ति की मौत के बाद आखिरकार कोतवाली नगर पुलिस जागी और दो आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गौरतलब हो कि बीते 2 जून को कोतवाली नानपारा के मोहल्ला किला निवासी मुजीब अहमद व उनके दोस्त अतीक अहमद उर्फ अच्छे पुत्र रफीक निवासी पुरानी बाजार नानपारा खरीददारी के लिए बहराइच आए हुए थे। वापसी जाते समय नानपारा मार्ग के झिगहा पुल पर स्थित पान की दुकान पर पान खाने के लिए रूके थे। दुकानदार ने पान की कीमत 20 रूपये बतायी थी। उसी को लेकर दुकानदार व इन लोगों के बीच कहासुनी हुई थी। जिसके बाद राजू यादव पान भण्डार के मालिक अनिल यादव ने अपने तीन चार अन्य साथियों के साथ इन दोनों पर जानलेवा हमला कर दिया था तथा भागते समय मो.अतीत उर्फ अच्छे के सर पर अनिल यादव द्वारा लोहे की राड से मार कर घायल कर दिया गया था। मौके पर 112 नम्बर पुलिस ने पहुंचकर मो.अतीक उर्फ अच्छे पर शहर के मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने लखनऊ ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया गया था। इलाज के दौरान शुक्रवार 7 जून को मो.अतीक उर्फ अच्छे की ट्रामा सेंटर में मौत हो गई थी। पुलिस ने मामले में मुअसं. 167/24 धारा 147, 308, 323, 342, 304 के तहत कोेतवाली नगर में मामला दर्ज किया था। युवक की मौत के बाद कोतवाली नगर पुलिस का जमीर जागा और हमले के आरोपी गुड्डू उर्फ अनिल यादव, राजू यादव पुत्र राजेन्द्र यादव पुत्रगण राममूरत यादव निवासीगण आजाद इण्टर कालेज के पीछे वशीरगंज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

No comments: