बाइक चोर गैग का पर्दाफास, दो गिरफ्तार, चोरी की चार बाइके बरामद
बहराइच। फखरपुर पुलिस द्वारा बाइक चोर गिरोह का पर्दाफास कर चोरी की चार बाइकें बरामद करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त चोरी की बाइक के साथ जा रहे थे तभी पुलिस की चेकिंग में धर दबोचे गए। थाना प्रभारी फखरपुर ने बताया कि पुलिस टीम के उप निरीक्षक राज नरायन त्रिपाठी, शैलेन्द्र कुमार यादव, का.राजवीर सिंह व विकास मिश्रा द्वारा कुण्डासर वजीरगंज मार्ग पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। तभी दोनों अभियुक्त बाइक से पहुंचे। जिनसे कांगजात मांगने पर वह गाड़ी के पेपर नहीं दिखा पाये और न ही वाहन स्वामी का नाम बता पाये। ई-चालान एप पर चेक किया गया तो मामले का खुलासा हुआ। पूछतांछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि यह बाइक कैसरगंज बाजार से चोरी की गई थी तथा तीन अन्य चोरी की बाइके शरूख खां के घर के बाउन्ड्री में छिपा कर रखी गई है। पूछतांछ में अभियुक्तों की पहचान मो.हुसैन उर्फ लड्डू पुत्र नौशाद अली निवासी सरायकाजी थाना फखरपुर व शरूख पुत्र जमील निवासी सराय जगना थाना फखरपुर के रूप में की गई। अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी की अन्य तीन बाइकें बरामद की गई। अभियुक्तों ने बताया कि वह बाइक चोरी कर नम्बर प्लेट व चेचिस नम्बर बदलकर बाइकों को बेच देते है। अभियुक्तों ने एक बाइक कैसरगंज व एक कोतवाली नगर क्षेत्र से चोरी की थी। पकड़े गए बाइक चोरों के विरूद्ध मुअसं. 216/24 धारा 411, 420, 467, 468 के तहत मामला पंजीकृत कर जेल रवाना कर दिया गया। अभियुक्त मोहम्मद हुसैन के विरूद्ध थाना फखरपुर, कोतवाली कैसरगंज व कोतवाली नगर में पहले से ही कई मामले दर्ज है।
No comments:
Post a Comment